Wednesday, 09 July 2025

जयपुर

युवती ने तोड़ी चुप्पी और दर्ज कराया रेप का मामला

Paliwalwani
युवती ने तोड़ी चुप्पी और दर्ज कराया रेप का मामला
युवती ने तोड़ी चुप्पी और दर्ज कराया रेप का मामला

जयपुर : राजधानी जयपुर में हरियाणा की रहने वाली एक युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार हरियाणा में नारनोल की रहने वाली युवती ने गुरुग्राम के महिला थाने में दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया था. पुलिस ने जीरो नंबर की एफआईआर दर्ज कर जयपुर भेज दिया. अब खोहनागोरियान थानाप्रभारी केस की जांच करेंगे.

यह है दुष्कर्म से जुड़ा पूरा मामला रिपोर्ट में युवती ने आरोप लगाया कि शानू नाम के युवक से उसकी मुलाकात चार साल पहले हुई थी. उसने जून 2019 में जगतपुरा स्थित इंदिरा गांधी नगर में युवती के साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद ब्लैकमेल कर देहशोषण करता रहा. विरोध करने पर मारपीट भी करता. बदनामी के डर से चुप रही युवती ने परिजनों को आपबीती बताई. तब वे हरियाणा में महिला थाने पहुंचे और मारपीट व दुष्कर्म की धाराओं में केस दर्ज करवाया. लेकिन वारदात की जगह जयपुर में होने से पुलिस ने एफआईआर खोहनागोरियान थाने में जांच के लिए भेज दी.

पुलिस ने कहा-बयान लेने के बाद होगी कार्रवाई पुलिस का कहना है कि अभी हरियाणा से जीरो नंबर की एफआईआर आई है. इसके बाद दुष्कर्म का केस दर्ज कर लिया गया है. अब पीड़िता युवती के जयपुर में बयान दर्ज किए जाएंगे. उसका मेडिकल मुआयना करवाया जाएगा. बयानों में ही आरोपी युवक शानू के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी. इसके बाद जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा. प्रारंभिक तौर पर बताया जा रहा है कि युवती चार साल पहले हरियाणा से पढ़ाई व जॉब के इरादे से जयपुर आई थी. यहां उसकी मुलाकात शालू नाम के युवक से हुई. इसके बाद युवक ने युवती को दोस्ती के जाल में फंसाकर दुष्कर्म किया. फिर लंबे वक्त तक देहशोषण करता रहा.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News