जयपुर
फेरबदल...! राजस्थान कांग्रेस में भी होगा चौंकाने वाला फैसला
paliwalwaniजयपुर :
भूपेंद्र ओझा...✍????
राजस्थान कांग्रेस में प्रतिपक्ष नेता ओर प्रदेशाध्यक्ष पद पर ब्राह्मण, राजपूत या ओबीसी समुदाय के नेता की नियुक्ति होने की उम्मीद है। पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को एआईसीसी में कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त करने के संकेत हैं। मध्यप्रदेश में आदिवासी समुदाय के उमंग सिंगर को कांग्रेस प्रतिपक्ष नेता पद पर तथा ओबीसी से जीतू पटवारी प्रदेशाध्यक्ष को नियुक्त करने से अब राजस्थान में आदिवासी समुदाय के विधायक महेंद्र जीत मालवीय को प्रतिपक्ष नेता पद पर नियुक्त करने के चांस कम हो गये है।छत्तीसगढ़ में भूपेंश बघेल को विधानसभा चुनाव में खुली छुट देने के बावजूद कांग्रेस की बूरी हार से कांग्रेस हाईकमान के नाराज़ होने की खबरें हैं।
कांग्रेस हाईकमान ने छत्तीसगढ़ में भूपेंश बघेल की जगह वरिष्ठ विधायक चरणदास महंत को प्रतिपक्ष नेता नियुक्त कर दिया है। इससे राजस्थान में अशोक गहलोत की जगह राजेंद्र पारीक या हरीश चौधरी को तथा गोविंद सिंह डोटासरा की जगह डॉ सीपी जोशी या प्रताप सिंह खाचरियावास को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त करने की संभावना है। कांग्रेस हाईकमान के नजदीक सूत्रों मुताबिक अगले हफ्ते में राजस्थान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ओर प्रतिपक्ष नेता पद पर नियुक्ति होने के आसार हैं।
राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा ने आज रविवार शाम खास बातचीत में मुझे बताया, मैं अब राजस्थान कांग्रेस के बदले पंजाब कांग्रेस तथा अपने विधायक निर्वाचन क्षेत्र के कार्य में व्यस्त हूं। रंधावा ने साफ कहां,कांग्रेस हाईकमान को मैंने राजस्थान में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ओर प्रतिपक्ष नेता पद पर नियुक्त के संबंध में अपने को अलग रखने की मंशा जता दी है। सुखविंदर सिंह रंधावा के नजदीक सूत्रों मुताबिक रंधावा पंजाब से लोकसभा चुनाव लडने तथा राजस्थान कांग्रेस प्रभारी पद से मुक्त होने की राय से कांग्रेस हाईकमान को अवगत करा चुके हैं।
कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ओर पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कल शनिवार को गुजरात कांग्रेस आला नेताओं के साथ दिल्ली में मीटिंग की तथा अब अगले दिन सोमवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक करने वाले हैं। इंडिया गठबंधन पार्टियों की 19 दिसंबर 2023 दिल्ली बैठक में लोकसभा सीटों के बटवारे से पहले कांग्रेस हाईकमान के राज्यों के कांग्रेस नेताओं के साथ अलग अलग बैठक करने को महत्व पूर्ण माना जा रहा है।
चार राज्यों राजस्थान मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ तेलंगाना कांग्रेस आला नेताओं के साथ राहुल गांधी,अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पिछले हफ्ते बैठक कर चुके। लोकसभा चुनाव की नजदीकियां को मद्देनजर रख कांग्रेस राष्ट्रीय नेतृत्व अब एआईसीसी पदाधिकारियों एवं राज्यों में कांग्रेस संगठन को नये यूवा नेताओं को सौंपने की कवायद शुरू कर रहा है।
नव नियुक्त मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ओर प्रतिपक्ष नेता उमंग सिंगर कांग्रेस हाईकमान के बुलावे पर दूसरे दिन ही आज रविवार को भोपाल से दिल्ली आ गये है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी, प्रतिपक्ष नेता उमंग सिंगर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, संगठन महामंत्री कैसी वेणुगोपाल और राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे।