जयपुर
Rajasthan CM Candidate : राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम पर हलचल तेज, वसुंधरा को बुलाया गया दिल्ली
Paliwalwaniजयपुर. विधानसभा चुनावों में जोरदार जीत के बाद राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्रियों के नाम तय करने के लिए बीजेपी नेता दिल्ली में लगातार बैठक कर रहे हैं. इस बारे में पहले प्रधानमंत्री आवास पर पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के बीच बैठक हुई. इसके बाद पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में अहम बैठक चल रही है.जल्द ही इस बारे में कोई बड़ी घोषणा सामने आ सकती है. तीनों राज्यों में सीएम पद के लिए कई दावेदार बताए जा रहे हैं. राजस्थान में पूर्व सीएम वसुंधरा जहां एक बार फिर अपना दावा ठोंक रही हैं. वहीं पार्टी नेतृत्व की ओर से इस बारे में अभी तक चुप्पी साधी हुई है.
वसुंधरा के अलावा दीया कुमारी, बाबा बालक नाथ, गजेंद्र शेखावत, अर्जुन मेघवाल और ओम माथुर समेत कई दूसरे नेताओं के नाम सीएम पद की चर्चा में चल रहे हैं. माना जा रहा है कि अभी तक की परंपरा के मुताबिक मोदी-शाह की जोड़ी कोई अनजाना नाम सीएम पद के लिए घोषित करके एक बार फिर सबको चौंका सकती है. ऐसे में राजस्थान का अगला सीएम कौन बनेगा, इसे लेकर सभी दावेदारों की धड़कन बढ़ी हुई है.