जयपुर

हिजाब विवाद पंहुचा जयपुर : कॉलेज में बुर्का पहनकर आई छात्राएं, नहीं दिया प्रवेश, बढ़ा विवाद

Paliwalwani
हिजाब विवाद पंहुचा जयपुर : कॉलेज में बुर्का पहनकर आई छात्राएं, नहीं दिया प्रवेश, बढ़ा विवाद
हिजाब विवाद पंहुचा जयपुर : कॉलेज में बुर्का पहनकर आई छात्राएं, नहीं दिया प्रवेश, बढ़ा विवाद

जयपुर. जयपुर जिले के चाकसू कस्बे के एक निजी कॉलेज में कुछ छात्राएं बुर्का पहनकर आने पर विवाद हो गया। कॉलेज प्रशासन ने विदाउट यूनिफॉर्म आने पर प्रवेश देने से इनकार दिया। इस पर छात्राएं नाराज हो गई और विरोध करने लगी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची समझाइश कर मामला शांत करवाया।

पुलिस के मुताबिक कॉलेज प्रशासन की ओर से यूनिफॉर्म के लिए टोकने पर बुर्का पहनकर आई छात्राएं नाराज हो गई और उन्होंने अपने परिजनों को सूचना देकर मौके पर बुला लिया। इसके बाद परिजनों ने वहां जमकर हंगामा किया और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को सूचित किया गया।

मौके पर पहुंचे स्थानीय चाकसू पुलिस थाना उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कर लिया गया है। दूसरी तरफ मामले में कॉलेज निदेशक राजेंद्र शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों को कॉलेज में यूनिफॉर्म ही पहनकर आने की इजाजत है। इससे अलग कुछ भी पहनकर आना कॉलेज के नियमों का उल्लंघन है। उन्होंने यह भी साफ तौर पर कहा कि हिजाब प्रकरण से कॉलेज प्रशासन का कोई लेना-देना नहीं है।

क्या है मामला?

बता दें कि कर्नाटक के उडुपी जिले के कुंडापुरा स्थित सरकारी प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज में हिजाब पहनकर कक्षा में प्रवेश की अनुमति नहीं मांगी जिसे कॉलेज ने अविकार कर दिया। इसी को लेकर बवाल मचा है। यही नहीं इस मामले में कई जिलों के स्कूलों और कॉलेजों में छात्रों के समूह आमने सामने या गए हैं। हिजाब के विरोध में हिन्दू छात्र-छात्राएं भगवा गमछा और दुपट्टा डालकर परिसर में एंट्री की मांग कर रहे हैं। ऐसे में कर्नाटक सरकार ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए 3 दिनों के लिए स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए हैं। वहीं, इस मामले पर ओवैसी ने अपनी बात दोहराते हुए कहा है कि 'हिजाब/बुर्का पहनना हमारा मौलिक अधिकार है। मैं क्या पहनता हूं क्या खाता हूं, उसमें किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए।'

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News