Sunday, 06 July 2025

जयपुर

डॉ ममता पानेरी "महादेवी वर्मा कवयित्री सम्मान" से सम्मानित

Paliwalwani
डॉ ममता पानेरी
डॉ ममता पानेरी "महादेवी वर्मा कवयित्री सम्मान" से सम्मानित

जयपुर. जयपुर में दिनांक 18 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय महिला मंच द्वारा आयोजित महादेवी वर्मा स्मृति कवयित्री सम्मेलन एवं सम्मान समारोह 2022 में उदयपुर की डॉ. ममता पानेरी धर्मपत्नी डॉ सुरेन्द्र पालीवाल को "महादेवी वर्मा कवयित्री सम्मान" से सम्मानित किया गया. सम्मान स्वरूप डॉ ममता को सम्मान पत्र, स्मृति चिन्ह एवं मेडल प्रदान किया गया. डॉ. ममता पानेरी वर्तमान में  जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ के श्रमजीवी महाविद्यालय में  सहायक आचार्य के पद पर कार्यरत हैं उन्हें यह सम्मान हिंदी साहित्य के क्षेत्र में उनकी विशेष उपलब्धियों के लिए दिया गया. उन्हेंं यह सम्मान इस समारोह के मुख्य अतिथि एवं अन्तर्राष्ट्रीय महिला मंच के संस्थापक  श्री राघवेंद्र ठाकुर द्वारा प्रदान किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती सुशीला शर्मा ने की इस समारोह में डॉ नीना छिब्बर, डॉ. ममता पानेरी , डॉ. गुणबाला आमेटा, श्रीमती रेखा शर्मा, डॉ. संजू श्रीमाली, डॉ सुलोचना शर्मा विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित रहे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News