जयपुर

राजस्थान में 6 भारतीय प्रशासनिक अधिकारियों (IAS) का तबादला : अलवर कलेक्टर श्री नन्नूमल पहाड़िया, श्री राजेन्द्र किशन सवाई माधोपुर में कलेक्टर होंगे

सीताराम गर्ग-एम. मुबारिक
राजस्थान में 6 भारतीय प्रशासनिक अधिकारियों  (IAS) का तबादला : अलवर कलेक्टर श्री नन्नूमल पहाड़िया, श्री राजेन्द्र किशन सवाई माधोपुर में कलेक्टर होंगे
राजस्थान में 6 भारतीय प्रशासनिक अधिकारियों (IAS) का तबादला : अलवर कलेक्टर श्री नन्नूमल पहाड़िया, श्री राजेन्द्र किशन सवाई माधोपुर में कलेक्टर होंगे

जयपुर । (सीताराम गर्ग-एम. मुबारिक...) राजस्थान में 6 भारतीय प्रशासनिक अधिकारियों  (IAS) का तबादला हो गया, जिसमें दो संभागीय आयुक्त और दो कलेक्टर बदले गए हैं । अब तक अलवर कलेक्टर आनंदी थी, अब उनकी जगह श्री नन्नूमल पहाड़िया ये जिम्मेदारी निभाएंगे।  श्री समित शर्मा को जोधपुर के बजाय अब जयपुर संभागीय आयुक्त पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। वही श्री राजेन्द्र किशन अभी श्रम विभाग में संयुक्त सचिव पद की जिम्मेदारी निभा रहे थे, अब सवाई माधोपुर में कलेक्टर होंगे। सूची में यूडीएच (UDH) श्री हृदेश शर्मा को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। सचिव जेडीए (JDA) जयपुर पद की बड़ी जिम्मेदारी मिली है उल्लेखनीय है कि हृदेश शर्मा प्रमोटी आईएएस हैं। मौजूदा जेडीए सचिव श्री आलोक रंजन एमडी चिकित्सा सेवा निगम लिमिटेड की जिम्मेदारी निभाएंगे। जीएडी सचिव के बाद श्री राजेश शर्मा को एक और अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है, उन्हें अभी तक पशुपालन और आयुर्वेद जैसे विभागों में पोस्टिंग मिलती रही है, अब जोधपुर में संभागीय आयुक्त होंगे। जोधपुर का संभाग इस दृष्टि से भी अहम है कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गेहलोत (Ashok Gehlot) का गृह जिला जोधपुर है। श्री आलोक रंजन का भार हल्का किया। अब चिकित्सा सेवा निगम लिमिटेड एमडी का कार्यभार मिला। हालांकि कोरोना के समय दवा खरीद की अहम जिम्मेदारी मिली। राज्य में फिलहाल जिला परिषद एवं पंचायत राज विभाग की चुनाव प्रक्रिया चल रही है, ऐसे में राज्य सरकार ने राज्य निर्वाचन आयोग की सहमति से इन अधिकारियों के तबादले किए हैं। भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम चलने के कारण जिला कलेक्टर के तबादलों पर भी बैन लगा हुआ है।

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-सीताराम गर्ग-एम. मुबारिक...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app  सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News