जयपुर

राजस्थान में शुरू हुई 5 जी सुविधा : जानिए कैसे उठा सकते हैं सेवा का लाभ

Paliwalwani
राजस्थान में शुरू हुई 5 जी सुविधा : जानिए कैसे उठा सकते हैं सेवा का लाभ
राजस्थान में शुरू हुई 5 जी सुविधा : जानिए कैसे उठा सकते हैं सेवा का लाभ

जयपुर : 

राजस्थान में शनिवार से 5जी सेवा का शुभारंभ हो गया। इसके तहत पहले चरण में राजधानी जयपुर, जोधपुर और उदयपुर के उपभोक्ताओं को रिलांयस जियो की यह सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दोपहर 12 बजे राजधानी जयपुर के भामाशाह टेक्नो हब में जियो की इस 5 सेवा को लॉन्च किया।

5जी सुविधा का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले मोबाइल का 5जी होना जरूरी है। 5जी को एक्सेस करने के लिए माय जियो एप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद आपको अपने जियो नंबर से लॉग इन करना होगा। मोबाइल सेटिंग के नेटवर्क सलेक्शन में 5जी नेटवर्क को ऑन करने के बाद आप 5जी सेवा का आनन्द ले सकते हैं। बताया जा रहा है कि जयपुर और राजस्थान के बड़े शहरों में हाई स्पीड 5 जी की सेवा उपलब्ध होने के बाद जल्द ही अन्य शहरों में भी इसकी शुरुआत की जाएगी।

जियो ने राजस्‍थान में 5जी की लॉंचिंग की तैयारी

राजस्‍थान मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत जयपुर, जोधपुर व उदयपुर के लिए 5-जी की लॉंचिंग करेंगे। राजस्‍थान में 5जी सुविधा के लिए 150 बेस्‍ड टर्मिनल स्‍टेशन तैयार किए हैं। एक माह सफल ट्रायल के बाद जियो ने राजस्‍थान में 5जी की लॉंचिंग की तैयारी की है। जियो ने जयपुर और जोधपुर में अब तक 1387 टावर को 5जी लैस कर दिया है। इस पहले चरण के तहत इन दोनों बड़े शहरों में जियो के यूजर्स 5-जी का इस्‍तेमाल कर सकेंगे। शनिवार को जयपुर में राजस्‍थान मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत बटन दबाकर 5जी सेवा की शुरुआत करेंगे। इसके जियो सिम धारकों को 5जी नेट की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। हालांकि सिम वह चलेगी, मगर हैंडसेट 5जी रखना जरूरी है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News