निवेश
पोस्ट ऑफिस की सबसे ज्यादा चलने वाली स्कीम, इन स्कीमों में गारंटी से डबल होगा पैसा!, सोचिये मत, तुरंत जानिए
Paliwalwaniपोस्ट ऑफिस सबसे सुरक्षित और बढ़िया जगह है अपने पैसो को निवेश करने के लिहाज से| आज हम आपको इस लेख में पोस्ट ऑफिस की ऐसी स्कीम के बारेमे जानकारी देने जा रहे है, जिनमे निवेश करके आपके पैसे डबल हो जायेंगे| पैसो पर अच्छे रिटर्न के साथ साथ अच्छा रिटर्न भी पोस्ट ऑफिस की इन स्कीम में है|
पोस्ट ऑफिस की सबसे ज्यादा चलने वाली स्कीम
1 पोस्ट ऑफिस टाइम डिपाजिट: पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपाजिट में आप 1 से 3 साल के लिए पैसे निवेश कर सकते है| इसमें आपको 5.5% ब्याज मिलता है| अगर आप इसमें 5 साल के लिए पैसे रखते है तो आपको इसमें 6.7% ब्याज मिलता है और आपके पैसे करीब 11 साल में दोगुना हो जाते है|
2 पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपाजिट: पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपोजिट सबसे बढ़िया स्कीम है| इसमें आप प्रति महीने पैसे निवेश कर सकते है| इसमें निवेश करने पर आपको 5.8% का ब्याज मिलता है| इसमें पैसे निवेश करने पर करीब 12 साल में आपके पैसे डबल हो जाते है|
3 ओसत ऑफिस मंथली इनकम स्कीम: मंथली इनकम स्कीम पर पोस्ट ऑफिस आपको 6.6% का ब्याज दे रही है| आपको बतादे की इसमें आपके पैसे निवेश करने पर आके पैसे करीब 11 सालमे डबल हो जायेंगे|
4 पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम: इस स्कीम में सबसे बेहतर ब्याज मिलता है| यह स्कीम सीनियर सिटिजन के लिए है, इस स्कीम में 7.4% का सालाना ब्याज मिलता है| इस योजना में निवेश करने पर आपके पैसे करीब 9.73 साल में डबल हो जाते है|
5 पोस्ट ऑफिस PPF: पोस्ट ऑफिस के PPF में खाता खुलवाने से 15 साल के लिए आप लॉकिंग पीरियड में चले जाते है| इसमें आपको 7.1% का ब्याज मिलता है| इसमें आपके पैसे करीब 10.14 साल में डबल हो जाते है|