निवेश

Post Office की दमदार स्कीम : गारंटी के साथ तुरंत डबल होंगे पैसे, जानिए डिटेल्स

Paliwalwani
Post Office की दमदार स्कीम : गारंटी के साथ तुरंत डबल होंगे पैसे, जानिए डिटेल्स
Post Office की दमदार स्कीम : गारंटी के साथ तुरंत डबल होंगे पैसे, जानिए डिटेल्स

अगर आप कोई ऐसे निवेश के बारे में  सोच रहे हैं जिसमे निवेश पर जीरो रिस्क हो और उसपर मिलने वाला रिटर्न बेस्ट हो तो पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम्स सबसे बढ़िया है। अगर आप लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र स्कीम बेस्ट है।  इसमें आपके पैसे डबल तो होंगे ही रिस्क भी नहीं होगा। चलिए आपको बताते हैं किसान विकास पत्र के बारेमे और जानकारी।

किसान विकास पत्र भारत सरकार की एक वन टाइम इन्वेस्टमेंट स्कीम है जिसके तहत एक तय अवधि में आपका पैसा दोगुना हो जाता है। इसका मेच्योरिटी पीरियड अभी 124 महीने है। इसमें कमसे कम 1000 रुपए का निवेश करना होता है। इसके तहत अधिकतम निवेश की कोई लिमिट नहीं है। किसान विकास पत्र में सर्टिफिकेट के रूप में निवेश होता है जोकि 1000 रुपए, 5000 रुपए, 10,000 रुपए और 50,000 रुपए तक के ख़रीदे  जा सकता है। पोस्ट ऑफिस स्कीम्स पर सरकारी गारंटी मिलती है इसीलिए ये बिलकुल रिस्क फ्री इन्वेस्टमेंट के तौर पे सामने आता हैं।

यह देश के सभी डाकघरों और बड़े बैंकों में मौजूद है। सरकार ने इसमें 50,000 रुपए से ज्यादा के निवेश पर PAN कार्ड अनिवार्य कर दिया है।
साथ ही पहचान पत्र के तौर पर आधार भी देना होता है। इसमें 10 लाख या इससे ज्यादा निवेश करते हैं तो आपको इनकम प्रूफ भी जमा करना होगा, जैसे ITR, सैलरी स्लिप और बैंक स्टेटमेंट। किसान विकास पत्रमें अवधि खत्म होने के बाद आपको पूरी रकम मिल जाती है।

इस स्कीम में इनकम टैक्स के सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट नहीं मिलती है। इस पर मिलने वाला रिटर्न पूरी तरह से टैक्सेबल है। मैच्योरिटी के बाद निकासी पर कोई टैक्स नहीं लगता है। मैच्योरिटी पर आप रकम इसके निकाल सकते हैं, लेकिन इसका लॉक -इन पीरियड 30 महीनों का होता है। इससे पहले आप स्कीम से पैसा नहीं निकाल सकते, बशर्ते खाताधारक की मृत्यु हो जाए या कोर्ट का आदेश हो। इसमें 1000, 5000, 10000, 50000 के मूल्य वर्गमें निवेश किया जा सकता है।  किसान विकास पत्र को कोलैटरल के तौर या सिक्योरिटी के तौर पर रखकर आप लोन भी ले सकते है। तो आपका निवेश सुरक्षित भी रहेगा और आपको जब [पैसे की जरुरत पड़े तब आप ये लोन ले सकते हैं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News