निवेश
शेयर बाजार में भारी गिरावट : सेंसेक्स, निफ्टी लुढ़का
paliwalwani
मुबंई. कारोबारी हफ्ते का आखिरी दिन शुक्रवार 25 अप्रैल 2025 को भारतीय शेयर बाजार पर पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ते तनाव का असर देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को निफ्टी एक बार फिर 24000 के नीचे आ गया, जबकि सेंसेक्स में भी 900 अंकों से ज्यादा की बड़ी गिरावट देखने को मिली.
सबसे ज्यादा गिरावट मिड और स्मॉल कैप इंडेक्स में देखने को मिल रही है, बाजार की इस गिरावट में निवेशकों के कई करोड़ रुपए भी डूब गए हैं. ग्लोबल बाजारों में अच्छी तेजी के संकेतों के बावजूद घरेलू बाजार टूट गया. सुबह 10 बजे सेंसेक्स 881.49 अंक की गिरावट के साथ 78,919.94 पर आ गया, जबकि निफ्टी 285.05 अंक की गिरावट के साथ 23,961.65 पर आ गया.
भारतीय शेयर बाजार में आज 25 अप्रैल को शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 900 अंक फिसलकर 78,890 के करीब ट्रेड कर रहा है। निफ्टी 310 अंकों की गिरावट के साथ 23,936 पर कारोबार कर रहा है।
कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बैंकिंग शेयरों में बिकवाली है. Bank Nifty, Nifty Private Bank, और PSU Bank इंडेक्स में जबरदस्त गिरावट गिरावट आई है. निवेशकों में इस समय बैंकों को लेकर सबसे ज्यादा चिंता है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाक के बीच टेंशन बढ़ गई है. भारत ने सिंधु जल संधि को रोक दिया और डिप्लोमैटिक टाईज़ घटाए. जिसका असर बाजार पर देखने को मिला.