निवेश

लोन पर घर खरीदने के बजाय किराए पर रहिये, होम लोन की EMI के पैसो से खरीद सकते है 2-3 घर, यहां समझे कैसे

Paliwalwani
लोन पर घर खरीदने के बजाय किराए पर रहिये, होम लोन की EMI के पैसो से खरीद सकते है 2-3 घर, यहां समझे कैसे
लोन पर घर खरीदने के बजाय किराए पर रहिये, होम लोन की EMI के पैसो से खरीद सकते है 2-3 घर, यहां समझे कैसे

घर खरीदना हर किसीका सपना होता है| लेकिन कई फाइनेंसियल एक्सपर्ट ऐसा मानते है की बिना सोचे समझे लिया हुआ घर आपके पैसो को बर्बाद कर देता है| हम आपको समझाते है, आपका किसी जगह पर रहना फिक्स है और उधर आप रहते है तो आप घर में निवेश कर सकते है, लेकिन अगर आपका तबादला समय समय पर होता रहता है तो आपको घर नहीं खरीदना चाहिए|

शेयर मार्केट निवेश ध्यान दे : अपने अकाउंट में ये जानकरी करे अपडेट वरना बंद हो सकता है Demat Account

कई एक्सपर्ट का कहना है की एक्स्ट्रा घर खरीदना इमोशनल फैसला हो सकता है लेकिन इकोनोमिकल नहीं हो सकता| घर खरीदने के बजाय आप रेंट पर रहकर भी बहोत अच्छी बचत कर सकते है| हम आज आपको इस लेख में घर की खरीदारी का पूरा गणित संजाने वाले है|

Investment के लिए अच्छी Scheme : 24 महीने के लिए पैसे लगाने पर 9.7 प्रतिशत का रिटर्न देगी ये स्कीम, जानिए कैसे

अगर आप घर खरीदते है, और वह आपको 35 लाख रुपये में मिल रहा है| और अगर आप उसमे 5 लाख रुपये डाउनपेमेंट के रुपमे देते है और 30 लाख रुपये की लोन करवाते है| 5 लाख डाउनपेमेंट के साथ साथ आपको स्टेम्प करवाने जैसे खर्चो के अन्य 2 से 3 लाख रुपये खर्च हो जायेंगे| अब आप लोन करवाते है तो अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तो आपको होम लोन 8% के दर पर मिल जायेगी| अगर आप 30 लाख रुपये का लोन 20 साल के लिए इस दर पर करवाते है तो आपको महीने के 25 हजार रुपये का EMI भरना होगा|

Mutual Fund Scheme : हर माह सिर्फ 15000 के निवेश से आप कुछ ही सालो में बना सकते है 20 करोड़ की रकम!, जानिए कैसे

अगर आप यही घर रेंट ऊपर लेते है तो आपको यह 10 हजार रुपये रेंट पर ले सकते है और बाकी के पैसो को एक अच्छी जगह निवेश करके अच्छा फण्ड बना सकते है| अगर आप रेंट पर घर लेते है तो महीने के आपको 15 हजार रुपये की बचत होनी तय है| इसको आपको अच्छी जगह निवेश करनी है|

अगर आप इन 15 हजार रुपये को SIP करके निवेश करते है और 20 साल तक निवेश जारी रखते है तो आपको बहोत अच्छा फायदा मिलेगा| मानले की आपको औसतन 12% का रिटर्न मिलता है SIP पर तो आपके पास 20 साल बाद 1.5 करोड़ रुपये इकठ्ठे हो जायेंगे और अगर आपको 15% का रिटर्न मिलता है तो आपके पास 20 साल बाद 2.28 करोड़ रुपये जमा हो जायेंगे| तो एक्स्ट्रा घर खरीदने से पहले यह गणित जरुर आजमाले|

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News