निवेश

Mutual Fund Scheme : हर माह सिर्फ 15000 के निवेश से आप कुछ ही सालो में बना सकते है 20 करोड़ की रकम!, जानिए कैसे

Paliwalwani
Mutual Fund Scheme :  हर माह सिर्फ 15000 के निवेश से आप कुछ ही सालो में बना सकते है 20 करोड़ की रकम!, जानिए कैसे
Mutual Fund Scheme : हर माह सिर्फ 15000 के निवेश से आप कुछ ही सालो में बना सकते है 20 करोड़ की रकम!, जानिए कैसे

निवेश करना आज कल बहोत ही उलझन में पड़ने जैसा काम हो गया है, इसका एक सीधा कारण यह है की निवेश करने के इतने सारे रस्ते खुल गए है की आम निवेशक उलझन में पड़ जाता है की निवेश करे तो करे कहा| लेकिन वर्तमान समय में लोग अपना पैसा म्युचुअल फण्ड स्कीम में लगा कर बहुत फायदा उठा रहे है| आज हम आपको म्युचुअल फण्ड के जरिये कैसे अच्छा पैसा बचा सकते है वह बताएँगे|

म्यूच्यूअल फण्ड में 15 x 15 x 15 का फार्मूला बहुत फेमस है| इस फार्मूला के चलते आप बहुत सारा पैसा कमा सकते है और उसका इस्तेमाल अपने भविष्य में कर सकते है| अगर आप म्यूच्यूअल फंड में हर महीने SIP के जरिये निवेश करते है तो आपको पता भी नहीं चलेगा की कब आपने पैसे निवेश कर दिए और आपके पास ढेर सारा पैसा इकठ्ठा हो गया|

अब आप सोचेंगे की 15 x 15 x 15 है क्या? इसमें कैसे निवेश कर सकते है?

हम आपको पूरी जानकारी दे रहे है| इसका मतलब यह होता है की 15 वर्षो तक 15,000 रुपये हर महिना आप निवेश करते है और आपको उसके ऊपर 15% का रिटर्न मिलता है तो आपके पास बहोत सारे पैसे इकठ्ठा हो जायेंगे और आपको पता भी नहीं चलेगा| ऐसा करने पर आपके पास 1 करोड़ रुपये जितना पैसा आसानी से जमा हो जाएगा|

अगर आप इस फार्मूला के जरिये 20 साल तक निवेश करते है और आपको उस स्कीम पर 15% का रिटन प्राप्त होता है तो आपको 20 साल बाद 2 करोड़ रुपये आसानी से मिल जायेंगे| इस स्कीम को आप 25 सालो तक शुरू रखते है तो आपके पास करीब 5 करोड़ रुपये जमा हो जायेंगे| अगर आप ऐसी 4 स्कीम शुरू कर देते है तो 25 साल बाद आपको 20 करोड़ रुपये मिल सकते है|

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News