निवेश

अंबानी की इस कंपनी के शेयर ने उड़ाई निवेशकों की नींद ₹2700 से टूटकर 11 पर आया

paliwalwani
अंबानी की इस कंपनी के शेयर ने उड़ाई निवेशकों की नींद ₹2700 से टूटकर 11 पर आया
अंबानी की इस कंपनी के शेयर ने उड़ाई निवेशकों की नींद ₹2700 से टूटकर 11 पर आया

अनिल अंबानी की दिवालिया हो चुकी कंपनी रिलायंस कैपिटल Reliance Capital के शेयर्स आज काफी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे. जिसके निवेशकों की नींद हराम हो गई. बताते चलें की कंपनी के शेयरों में लगातार गिरावट होने से इनवेस्टर्स तो परेशान हुए ही साथ में उन्हें ये डर सताने लगा कि कहीं उनका पैसा न डूब जाएं.

रिलायंस कैपिटल के शेयर्स आज सोमवार को 5% तक टूट गए और ₹11.78 तक पहुँच गए. खबरों के मुताबिक रिलायंस कैपिटल के प्रशासक ने रिलायंस जनरल इंश्योरेंस के बोर्ड को लेटर लिखकर कंपनी के प्रमुख अधिकारियों को ₹118,00,00,000 के भुगतान के प्रावधनों पर आपत्ति जताई है. यह प्रावधान रिलायंस जनरल इंश्योरेंस के द्वारा किया गया है. कंपनी ने शेयर बाजार को अपनी आगामी बैठक के बारे में भी जानकारी दी है, जो कि 14 फरवरी 2024 को होने वाली है. इस बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं और एक्स्पर्ट बताते हैं कि निर्णय लेने के बाद भी किसी भी तरह के सुधार होने की उम्मीद नहीं है.

बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में अहम फैसला

रिलायंस कैपिटल लिमिटेड Reliance Capital Limited ने बीएसई को इन्फॉर्म किया है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 14 फरवरी 2024 को होने वाली है. शेयर बाजार को भी कंपनी ने इस बारे में सूचना भेज दी है. बोर्ड के अधिकारी बैठेंगे और चर्चा करेंगे कि आखिर इस घाटे को कैसे रोका जा सके. हालांकि अब तक हुई चर्चा में किसी भी प्रकार का कोई पॉज़िटिव रिज़ल्ट तो देखने को नहीं मिला है. लेकिन देखन ये है इस बारे में क्या होगा. बताते चलें कि अन्य बातों के साथ-साथ कंपनी की दिसंबर तिमाही के नतीजे भी जारी किए जाएंगे चालू वित्त वर्ष के नौ महीने के नतीजे भी इसमें शामिल होंगे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News