निवेश
Share Market : 40 रुपये से कम वाले इस शेयर ने फिर मचाया धमाल, बोनस शेयर देने का ऐलान, 1 पर 1 शेयर मिलेगा फ्री
PushplataBonus Share: 50 रुपये से कम की कीमत वाले स्टॉक Easy Trip Planners Ltd ने फिर बोनस शेयर देने का फैसला किया है। कंपनी ने शेयर बाजारों को इसकी जानकारी सोमवार को दी है। कंपनी ने बताया है कि वो 1 शेयर पर 1 शेयर बोनस देगी। बता दें, इससे पहले कंपनी 2022 में दो बार बोनस शेयर दिया था।
Easy Trip Planners Ltd ने सोमवार को शेयर बाजारों को दी जानकारी में बताया कि एक रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर एक शेयर बोनस के तौर पर योग्य निवेशकों को दिया जाएगा। कंपनी ने अभी तक इस बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं है। हालांकि, कंपनी ने बीएसई में दी जानकारी में कहा है कि 12 दिसंबर 2024 को या उससे पहले योग्य निवेशकों के खाते में बोनस शेयर ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
Easy Trip Planners Ltd ने 2022 में 2 बार एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेड किया था। पहली बार कंपनी 28 फरवरी 2022 को एक्स-बोनस ट्रेड की थी। तब योग्य निवेशकों को एक शेयर पर एक शेयर बोनस मिला था। वहीं, दूसरी बार कंपनी 21 नवंबर 2022 को एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेड की थी। तब कंपनी को 1 शेयर पर 2 शेयर बोनस के तौर पर मिले थे। कंपनी आखिरी बार 19 दिसंबर कंपनी एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी। तब कंपनी ने एक शेयर पर 0.10 रुपये का डिविडेंड दिया था।
बीएसई में कंपनी के शेयर आज बढ़त के साथ 34.42 रुपये पर खुले थे। कुछ देर के बाद कंपनी के शेयर 34.70 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। हालांकि, बाजार बंद होने के समय पर कंपनी के शेयरों का भाव 2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ 33.46 रुपये के लेवल पर आ गया था। कंपनी का 52 वीक हाई 54 रुपये और कंपनी का 52 वीक लो लेवल 31.71 रुपये है। बीते एक साल में इस स्टॉक का भाव 21 प्रतिशत नीचे लुढ़क गया है।
(इस लेख में निवेश की सलाह नहीं दी गयी है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)