निवेश
Share Market : इस कंपनी के 20 रुपये के शेयर ने दिया जबरदस्त रिटर्न एक साल में 1 लाख के हुए 8 लाख रुपये
Paliwalwani
शेयर बाजार में कई ऐसी कंपनियां हैं जिनके निवेशकों को कोरोना काल में जबदरस्त रिटर्न मिला है। इन कंपनियों में रियल्टी फर्म अरिहंत सुपरस्ट्रक्चर्स (Arihant Superstructure) भी शामिल है।
कितना मिला है रिटर्न
पिछले एक साल में अरिहंत सुपरस्ट्रक्चर ने अपने निवेशकों को 700 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है। बीएसई इंडेक्स पर इस शेयर की कीमत अक्टूबर 2020 में लगभग 20 रुपए थी जो बढ़कर 189 रुपए तक भी जा चुकी है। मंगलवार को शेयर बाजार बंद होने पर कंपनी का शेयर भाव 174.10 रुपए था। एक दिन पहले के मुकाबलने 5.16 फीसदी की तेजी आई है। कंपनी का मार्केट कैपिटल 716.60 करोड़ रुपए है। इस कंपनी ने पिछले एक साल में निफ्टी-50 पर 51 फीसदी का रिटर्न दिया है।
यह भी पढ़े : LIC की पॉलिसी पर इस तरह ले सकते हैं पर्सनल लोन, नहीं चुकानी पड़ेगी EMI
रकम के हिसाब से समझें
अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले अरिहंत सुपरस्ट्रक्चर्स के शेयर में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो उसकी रकम 8 लाख रुपए से अधिक हो गई होगी। आपको बता दें कि अरिहंत सुपरस्ट्रक्चर्स एक स्मॉलकैप रियल एस्टेट कंपनी है, जिसका मुख्य फोकस किफायती घरों के निर्माण पर है। इसका मुख्यालय मुंबई में है। इस कंपनी ने अब तक 10 हजार घरों का कंस्ट्रक्शन पूरा किया है और करीब 12,000 घर अंडर कंस्ट्रक्शन हैं। पिछले 2 दशक में इस फर्म ने करीब 60 प्रोजेक्ट पर काम किया है।