निवेश

सेंसेक्‍स जाएगा 58 हजार के पार...! बाजार में आज भी तेजी की उम्‍मीद, जानें असर

Paliwalwani
सेंसेक्‍स जाएगा 58 हजार के पार...! बाजार में आज भी तेजी की उम्‍मीद, जानें असर
सेंसेक्‍स जाएगा 58 हजार के पार...! बाजार में आज भी तेजी की उम्‍मीद, जानें असर

नई दिल्‍ली : भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) ने इस सप्‍ताह पॉजिटिव मूव दिखाया है और बृहस्‍पतिवार को भी यह तेजी बरकरार रहने का अनुमान है. आज सेंसेक्‍स फिर से 58 हजार के पार जा सकता है.

सेंसेक्‍स और निफ्टी ने बुधवार को भी तेजी दिखाई थी और धीमी शुरुआत के बाद बड़ी बढ़त पर बंद हुए थे. इस दौरान सेंसेक्‍स 697 अंक चढ़कर 57,989 पर पहुंच गया जबकि निफ्टी 198 अंकों की तेजी के साथ 17,315.50 पर बंद हुआ. यह निफ्टी का 16 फरवरी के बाद सबसे ऊंचा स्‍तर है. बैंक, ऑटो, आईटी और मेटल के स्‍टॉक में निवेशकों ने जमकर पैसे लगाए थे.

बाजारों में तेजी अमेरिका और यूरोपीय 

अमेरिकी बाजार में लगातार सुधार दिख रहा है. सबसे बड़े स्‍टॉक एक्‍सचेंज Nasdaq Composite में 1.95 फीसदी की बढ़त दिखी. इतना ही नहीं यूरोप के भी तीनों बड़े स्‍टॉक एक्‍सचेंज पर तेजी का माहौल रहा. जर्मनी का डैक्‍स 1.02 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ. फ्रांस के सीएसी में भी 1.17 फीसदी और लंदन के एफटीएसई स्‍टॉक एक्‍सचेंज पर 0.46 फीसदी का उछाल दिखा.

एशियाई बाजारों में उछाल 

एशिया के अधिकतर शेयर बाजार बृस्‍पतिवार सुबह बढ़त के साथ खुले हैं. सिंगापुर के स्‍टॉक एक्‍सचेंज पर 0.36 फीसदी का उछाल दिख रहा है, जबकि जापान के एक्‍सचेंज पर 2.74 फीसदी की तेजी है. इसके अलावा हांगकांग के शेयर बाजार में 0.82 फीसदी और ताइवान में 0.76 फीसदी का उछाल दिख रहा. दक्षिण कोरिया स्‍टॉक एक्‍सचेंज पर 0.83 फीसदी और चीन के शंघाई कंपोजिट पर 0.07 फीसदी की तेजी है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News