निवेश
3 साल में डबल हो गया पैसा : Mutual Fund की इन मिड-कैप स्कीम्स ने दिया बंपर रिटर्न
Paliwalwaniम्यूचुअल फंड में कई ऐसी स्कीम्स हैं, जिन्होंने बीते कुछ सालों में ही निवेशकों का बंपर रिटर्न दिया है. इनमें इक्विटी मिड कैप फंड्स भी हैं. म्यूचुअल फंड स्कीम्स में कई ऐसे मिड कैप फंड्स हैं, जिनमें निवेशकों का पैसा 3 साल में दोगुना से ज्यादा हो गया. मिड कैप फंड मिड साइज कंपनियों में निवेश करते हैं. ऐसी 5 स्कीम्स के बारे में जानते हैं, जिनमें निवेशकों के 1 लाख रुपये की वैल्यू महज तीन साल में 2 लाख रुपये या इससे ज्यादा हो गई.
PGIM इंडिया मिडकैप अपॉर्च्युनिटीज फंड (PGIM India Midcap Opportunities Fund)
PGIM इंडिया मिडकैप अपॉच्युनिटीज फंड ने 3 साल में 40.30 फीसदी सालाना का रिटर्न दिया है. इसमें 1 लाख रुपये का निवेश बढ़कर 2.76 लाख रुपये हो गया. वहीं, 10,000 रुपये मंथली SIP की वैल्यू बढ़कर 7.76 लाख रुपये हो गई है. इसमें मिनिमम निवेश 5000 रुपये का है. वहीं, मिनिमम 1000 रुपये की SIP से निवेश शुरू कर सकते हैं. इसमें एक्सपेंश रेश्यो 0.34 फीसदी है. यह स्कीम 2 दिसंबर 2013 को लॉन्च हुई थी.
क्वांट मिड कैप फंड (Quant Mid Cap Fund)
क्वांट मिड कैप फंड ने 3 साल में 32.59 फीसदी सालाना का रिटर्न दिया है. इसमें 1 लाख रुपये का निवेश बढ़कर 2.33 लाख रुपये हो गया. वहीं, 10,000 रुपये मंथली SIP की वैल्यू बढ़कर 7.03 लाख रुपये हो गई है. इसमें मिनिमम निवेश 5000 रुपये का है. वहीं, मिनिमम 1000 रुपये की SIP से निवेश शुरू कर सकते हैं. इसमें एक्सपेंश रेश्यो 0.50 फीसदी है. यह स्कीम 1 जनवरी 2013 को लॉन्च हुई थी.
एडलवाइस मिड कैप फंड (Edelweiss Mid Cap Fund)
एडलवाइस मिड कैप फंड ने 3 साल में 31.16 फीसदी सालाना का रिटर्न दिया है. इसमें 1 लाख रुपये का निवेश बढ़कर 2.26 लाख रुपये हो गया. वहीं, 10,000 रुपये मंथली SIP की वैल्यू बढ़कर 6.64 लाख रुपये हो गई है. इसमें मिनिमम निवेश 5000 रुपये का है. वहीं, मिनिमम 500 रुपये की SIP से निवेश शुरू कर सकते हैं. इसमें एक्सपेंश रेश्यो 0.64 फीसदी है. यह स्कीम 1 जनवरी 2013 को लॉन्च हुई थी.
एक्सिस मिडकैप फंड (Axis Midcap Fund)
एक्सिस मिडकैप फंड ने 3 साल में 31.56 फीसदी सालाना का रिटर्न दिया है. इसमें 1 लाख रुपये का निवेश बढ़कर 2.28 लाख रुपये हो गया. वहीं, 10,000 रुपये मंथली SIP की वैल्यू बढ़कर 6.30 लाख रुपये हो गई है. इसमें मिनिमम निवेश 5000 रुपये का है. वहीं, मिनिमम 500 रुपये की SIP से निवेश शुरू कर सकते हैं. इसमें एक्सपेंश रेश्यो 0.49 फीसदी है. यह स्कीम 1 जनवरी 2013 को लॉन्च हुई थी.
SBI मैग्नम मिडकैप फंड (SBI Magnum Midcap Fund)
SBI मैग्नम मिडकैप फंड ने 3 साल में 29.46 फीसदी सालाना का रिटर्न दिया है. इसमें 1 लाख रुपये का निवेश बढ़कर 2.17 लाख रुपये हो गया. वहीं, 10,000 रुपये मंथली SIP की वैल्यू बढ़कर 6.47 लाख रुपये हो गई है. इसमें मिनिमम निवेश 5000 रुपये का है. वहीं, मिनिमम 500 रुपये की SIP से निवेश शुरू कर सकते हैं. इसमें एक्सपेंश रेश्यो 1.09 फीसदी है. यह स्कीम 1 जनवरी 2013 को लॉन्च हुई थी.
(नोट: मिड कैप फंड्स के रिटर्न की जानकारी वैल्यू रिसर्च से ली गई है. यहां सिर्फ फंड्स की परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है. यह निवेश की सलाह नहीं है.)