निवेश

महिंद्रा एंड महिंद्रा का मार्च तिमाही का शुद्ध लाभ 18 प्रतिशत बढ़कर 2,637 करोड़ रुपये पर

Paliwalwani
महिंद्रा एंड महिंद्रा का मार्च तिमाही का शुद्ध लाभ 18 प्रतिशत बढ़कर 2,637 करोड़ रुपये पर
महिंद्रा एंड महिंद्रा का मार्च तिमाही का शुद्ध लाभ 18 प्रतिशत बढ़कर 2,637 करोड़ रुपये पर

नई दिल्ली : 

महिंद्रा एंड महिंद्रा का एकीकृत शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में सालाना आधार पर 18 प्रतिशत बढ़कर 2,637 करोड़ रुपये रहा. कंपनी का इस दौरान वाहन, कृषि उपकरण और वित्तीय सेवा क्षेत्र समेत सभी खंडों में प्रदर्शन अच्छा रहा. कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसने इससे पिछले वर्ष की समान तिमाही में 2,237 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बताया कि उसका राजस्व मार्च, 2022 को समाप्त तिमाही के 25,934 करोड़ रुपये से बढ़कर मार्च, 2023 तिमाही में 32,366 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी का संपूर्ण वित्त वर्ष 2022-23 के लिए एकीकृत शुद्ध लाभ 56 प्रतिशत बढ़कर 10,282 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 6,577 करोड़ रुपये था.

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कहा कि बीते वित्त वर्ष में उसने अभी तक का सर्वाधिक लाभ कमाया. कंपनी का राजस्व 2021-22 के 90,171 करोड़ रुपये से बढ़कर 2022-23 में 1,21,269 करोड़ रुपये हो गया.

महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी अनीश शाह ने कहा, “समूह के लिए यह वर्ष बेहतरीन रहा. कई वाहन बाजार में उतारने वाले वाहन खंड सबसे आगे रहा और राजस्व के मामले में एसयूवी बाजार में हमारी हिस्सेदारी सबसे ज्यादा रही.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News