निवेश

Government scheme : इस सरकारी योजना से अब हर किसी को मिल सकती है पेंशन, जानिए कैसे

Paliwalwani
Government scheme : इस सरकारी योजना से अब हर किसी को मिल सकती है पेंशन, जानिए कैसे
Government scheme : इस सरकारी योजना से अब हर किसी को मिल सकती है पेंशन, जानिए कैसे

केंद्र एवं राज्य सरकारों के हस्तक के कमर्चारियों के सिवा किसीको भी पेंशन नहीं मिलती हैं। जो प्राइवेट सेक्टर में अच्छा कमाते हैं वो विविध इन्शुरन्स के माध्यम से यह सुनिश्चित करते हैं की बुढ़ापे में उन्हें पेंशन मिले लेकिन असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगो को अपने बुढ़ापे को लेकर चिंता होती हैं।

इसके समाधान रूप केंद्र सरकार ने हर किसी के बुढ़ापे का ख्याल करते हुए अटल पेंशन योजना लॉन्च की थी। अब इस योजना में शामिल होने वालों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है।इस योजना में रोजाना 7 रुपए का निवेश यानी की महीने के  210 रुपए का निवेश करना होगा। ये निवेश 59 साल तक करना होता है। 60वें साल से आपको हर माह 5000 रुपए की पेंशन मिलने लगती है।

यदि पति-पत्नी दोनों ने इस योजना में निवेश किया हो तो मंथली 420 रुपए मंथली निवेश करना होगा। फिर 10,000 रुपए महीने का पेंशन दंपति को मिलेगा। ये निवेश 5000 रुपए प्रति माह पेंशन लेने के लिए सबसे न्यूनतम रकम है। ये राशि 18 साल की उम्र वाले निवेशन के लिए है। हलाकि कितना हर महीने निवेश करना होगा वो राशि उम्र के हिसाब से तय की जाती हैं।

इस योजना से जुड़ने की शर्तो को देखे तो इसके लिए न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए। इसमें उम्र के हिसाब से मंथली प्रीमियम तय होता है इसीलिए इससे जितना जल्दी और कम उम्र में जुड़ जाये उतना ही काम प्रीमियम भरना पड़ता है। सबसे कम प्रीमियम 18 साल की उम्र में योजना का लाभ लेने पर देना पड़ता है। सबसे ज्यादा प्रीमियम 30 साल के ऊपर की उम्र वालों को देना पड़ता है। पेंशन की न्यूनतम राशि 1000 मासिक और अधिकतम 5000 मासिक तय की गई है। किसी भी बैंक में या पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाकर इसका लाभ लिया जा सकता है। 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News