निवेश

Gold Prices : अभी और महंगा होगा सोना? जाने क्या खरीदने के लिए गिरावट का इंतजार करें या खरीद लें...

Paliwalwani
Gold Prices : अभी और महंगा होगा सोना? जाने क्या खरीदने के लिए गिरावट का इंतजार करें या खरीद लें...
Gold Prices : अभी और महंगा होगा सोना? जाने क्या खरीदने के लिए गिरावट का इंतजार करें या खरीद लें...

नई दिल्ली. सोना खरीदने का इंतजार कर रहे है तो थोड़ा रुके गुरुवार को घरेलू मार्केट में गोल्ड के दाम में फिर तेजी दर्ज की गई, जबकि अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इसके दाम सपाट दिखे. एमसीएक्स (MCX) में गोल्ड के दिसंबर फ्यूचर के दाम 127 रुपये बढ़ कर 48,981 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए. जबकि पिछला भाव 48,854 रुपये प्रति दस ग्राम था. अमेरिका में महंगाई में बढ़ोतरी के बाद गोल्ड के दाम बढ़ गए हैं. हालांकि बुधवार को इसमें मामूली बढ़ोतरी हुई. वही गुरुवार को 24 कैरेट गोल्ड की कीमत बढ़ कर 49140 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई. पिछले तीन दिनों से गोल्ड में बढ़त बरकरार है. ऐसे में सवाल है कि क्या गोल्ड इससे नीचे गिरेगा. क्या गोल्ड खरीदने वालों को करेक्शन का इंतजार करना चाहिए?

अमेरिका में बढ़ी महंगाई का गोल्ड पर असर

अमेरिका में महंगाई में बढ़ोतरी के बाद गोल्ड में तेज रैली दिखी. महंगाई बढ़ने से ग्रोथ के मोर्चे पर चिंता पैदा हुई है और महंगाई से हेजिंग के लिए निवेशकों का गोल्ड में निवेश बढ़ा है. जाहिर है कि महंगाई का दबाव नहीं घटा तो गोल्ड में निवेश और बढ़ेगा. इससे अंतरराष्ट्रीय मार्केट में फिलहाल गोल्ड के महंगा होने के आसार दिख रहे हैं. इसका असर भारतीय मार्केट पर भी पड़ेगा . लिहाजा आने वाले दिनों में गोल्ड और महंगा हो सकता है.

फेडरल रिजर्व का रुख तय करेगा गोल्ड की कीमत

शेयर इंडिया सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट और रिसर्च हेड का कहना है कि अमेरिकी महंगाई के दबाव में COMEX में गोल्ड ने 40 डॉलर की बढ़त ले ली.वहीं एमसीएक्स में इसने 49 हजार रुपये का लेवल छू लिया. अमेरिका में गोल्ड में निवेश बढ़ रहा है क्योंकि बढ़ती महंगाई को देख कर फेड ने ब्याज दरों में नियंत्रण के संकेत दिए हैं. ऐसे में निवेशक गोल्ड में निवेश बढ़ा सकते हैं और इसके असर में घरेलू मार्केट में भी गोल्ड बढ़ सकता है. शेयर इंडिया सिक्योरिटीज ने 48,800 से 49,300 रुपये के बीच गोल्ड खरीदने की सलाह दी है. वहीं 48600 रुपये से लेकर 48,300 रुपये के रेंज में बेचने की सलाह दी है.

अभी सोना-चाँदी खरीदने का सही वक़्त नहीं

टेक्निकल चार्ट के हिसाब से फिलहाल सोने और चांदी दोनों में खरीदारी का सही वक्त नहीं है. मोमेंटम इंडिकेटर RSI भी फिलहाल गोल्ड में खरीदारी के फेवर में नहीं है. इसलिए गोल्ड कारोबारी को फिलहाल इसमें लॉन्ग पोजीशन बनाए रखनी चाहिए और करेक्शन पर भी खरीदारी करना चाहिए.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News