चित्तौड़गढ़
पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री रामचंद्र जी व्यास का निधन, अंतिम दाह संस्कार कल भोपाल सागर में होगा
sunil paliwal-Anil Bagora
चितौंड़गढ़. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी मंडावर के समाजसेवक श्री शिव जोशी ने पालीवाल वाणी को जानकारी देते हुए बताया कि समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री रामचंद्र पिता नारायण जी व्यास (मुल ग्राम. मंडावर जिला राजसमंद, राजस्थान) का आज दिनांक 31 जनवरी 2025 शनिवार को स्वर्गवास हो गया हैं, जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 1 फरवरी 2025 शनिवार को सुबह 9 : 00 बजे निज निवास भोपाल सागर जिला चितौंड़गढ़, राजस्थान से प्रस्थान होकर भोपाल सागर मुक्तिधाम जाएगी.
आप सर्वश्री स्व. राजेंद्र जी व्यास के पूजनीय पिताजी एवं उदयलाल व्यास, भगवती लाल व्यास के काका जी तथा सतीश व्यास, नीरज व्यास के बड़े पापा जी थे.