आमेट
Amet News : माहि सातम पर्व पर श्री ढेलाणा भेरूनाथ मंदिर पर भजन संध्या का आयोजन : दर्शनार्थियों की लंबी कतारे
M. Ajnabee, Kishan paliwalमारी अटकियोडी फाइल ने ओके कर दो ढेलाणा रा भेरुजी...
आमेट. समीपवर्ती ग्राम ढेलाणा स्थित श्री ढेलाणा भैरूनाथ मन्दिर पर माहि सातम जागरण पर विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ.
उपखण्ड के प्रसिद्ध श्री ढेलाणा भैरूनाथ पर हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी माही सातम का जागरण पर्व बडे ही धुमधाम के साथ मनाया. सोमवार रात्री को मन्दिर परिसर मे विशाल भजन सन्ध्या का आयोजन हुआ.
मन्दिर ट्रस्ट के महा सचिव भैरूलाल कुमावत ने बताया की माही सातम जागरण पर श्री भेरूजी बावजी को विशेष श्रृंगार धराया गया व मन्दिर पर विद्युत लाईटों द्वारा विशेष प्रकार से आकर्षक सजावट की गई. साय: कालीन सन्ध्या वेला मे भेरू जी के महाआरती का आयोजन किया गया.
मन्दिर गर्भ गृह को आर्टिफिशियल फूलों द्वारा मनमोहक तरीके से सजावट की गई. गायक जितेंद्र राव, हेमलता वैष्णव एण्ड पार्टी व अन्य कलाकारो द्वारा एक से बढकर एक भजनो की प्रस्तुतियां दी. भजन सन्ध्या की शुरुवात गणपति वन्दना से हुई, जिसमे मारा देवलिया में रमता पधारो गणपति..मारा सतगुरु आंगण आया मैं वारी जाऊं रे..मारी अटकियोडी फाइल ने ओके कर दो ढेलाणा रा भेरुजी...,मारो खर्चा भेरुजी पूरे घाटो रे कई बात रो... सहित डीजे की धुन पर कई प्रस्तुतियां दी गई.
जिससे पांडाल में उपस्थित श्रद्धालु थिरकने के लिए मजबूर हो गए वही भैरूनाथ मित्र मण्डल द्वारा जागरण में दूर-दराज से आए सभी श्रद्धालुओं के लिए भोजन चाय की व्यवस्था की गई थी. इस अवसर पर प्रशासनिक अध्यक्ष तहसीलदार देवीलाल गर्ग, पुलिस प्रशासन एव ट्रस्ट के संरक्षक रामलाल कुमावत, सचिव भैरूलाल कुमावत, कोषाध्यक्ष सुरेश कोठारी, सगठन मंत्री रमेश कुमावत एवं भोजनशाला देखरेख मंत्री हीरालाल, सुरेश, हिरालाल, देवीलाल, मेहन्द्र सुथार, सुनील कुमावत, भेरुलाल सारणिया खेडा एवं मोहनलाल, हंसराज, पुजारी पेमा राम भोपा, गोपीलाल भील, रतनलाल, मांगीलाल, शिवलाल भील, हकमाराम कुमावत, कैलाश सेन, मोहनलाल, शंकरलाल, सुरेश कुमावत, छोगालाल, छगनलाल कुमावत एवं भूरालाल छोगालाल सहित बड़ी संख्या में आस-पास के ग्रामीण महिला पुरुष एवं श्रद्धालु उपस्थित थे.
ट्रस्ट समिति के कार्यकर्ताओं ने व्यवस्थाएं संभाली : इसमें ट्रस्ट समिति के कार्यकर्ताओं ने व्यवस्थाएं संभाली. इस दौरान सभी आने वाले भक्तजनो के लिए प्रसादी का आयोजन किया गया. जिसका हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद का लाभ लिया. दर्शनों के लिए पहुंचे कई श्रद्धालुओं ने मन्दिर निर्माण के लिए श्रद्धानुसार सहयोग राशि भेंट की.
इस मौके पर प्रशासनिक अध्यक्ष आमेट तहसीलदार देवीलाल गर्ग, पुलिस प्रशासन एव ट्रस्ट के संरक्षक रामलाल कुमावत, सचिव भैरूलाल कुमावत, कोषाध्यक्ष सुरेश कोठारी, सगठन मंत्री रमेश कुमावत एवं भोजनशाला देखरेख मंत्री हीरालाल, सुरेश, हिरालाल, देवीलाल, मेहन्द्र सुथार, सुनील कुमावत, भेरुलाल सारणिया खेडा एवं मोहनलाल, हंसराज पुजारी पेमा भोपा, कैलाश सेन, मोहनलाल, शंकरलाल,सुरेश कुमावत, छोगालाल, छगनलाल कुमावत एवं भूरालाल छोगालाल आदी सदस्य मौजूद रहे. मंच संचालन डालचन्द कुमावत लवाणा ने किया.
- M. Ajnabee, Kishan paliwal