इंदौर
Indore News : इंदौर के दो बड़े स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी
sunil paliwal-Anil Bagoraइंदौर. मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के 2 बड़े स्कूलों में मंगलवार को बम की धमकी मिली। एनडीपीएस और आईपीएस स्कूल के प्रिंसिपल को ईमेल कर बम से उड़ाने की धमकी दी गई।
स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी के बाद इंदौर में खलबली मच गई है। इंदौर स्थित एनडीपीएस और आईपीएस स्कूल को धमकी भरा मेल आया है। यह मेल तमिलनाडु से आया है, जिसमें दोनों ही स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी है। इसके बाद स्कूल को खाली करा दिया गया है। बम स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंच गई है। साथ ही दोनों स्कूलों की तलाशी ली जा रही है।
ईमेल तमिलनाडु से भेजे गए थे और तमिल में लिखे थे। तत्काल पुलिस को सूचित किया गया। बम स्क्वायड दस्ता भी मौके पर पहुंचा। हालांकि कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इससे पहले स्कूल प्रबंधन ने तत्काल स्कूल खाली करवाया लिया। बच्चों को घर भेज दिया गया है। एनडीपीएस में दूसरी शिफ्ट में आए बच्चों को स्कूल मैदान के बाद क्लास में नहीं जाने दिया और वापस बस में बैठाकर घर भेजा गया। पुलिस अब ईमेल भेजने वाले का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
इस बीच, आज ही गाजियाबाद के एक स्कूल को हाइड्रोजन बम से उड़ाने की धमकी मिली है। शालीमार गार्डन स्थित सेंट मैरी क्रिश्चियन स्कूल को भेजे गे ई-मेल में लिखा गया है कि स्कूल में हाइड्रोजन बम रखा गया है। ईमेल सुबह 9 बजे मिला। उस समय स्कूल खुल चुका था। जानकारी मिलने पर हड़कंप मच गया। स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को बाहर निकालकर पुलिस को बुलाया। करीब डेढ़ घंटे तक स्कूल की तलाश की गई, लेकिन कुछ नहीं मिला।
स्कूल प्रशासन का आधिकारिक बयान
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर स्कूल प्रशासन ने एक आधिकारिक संदेश जारी किया, जिसमें लिखा है...
प्रिय माता-पिता,
हमें इमारत को लेकर ईमेल से धमकी मिली है। इसलिए अत्यधिक एहतियात के तौर पर हमने सभी छात्रों को इमारत से बाहर निकाल लिया है और अब नर्सरी से 8वीं कक्षा के छात्रों को स्कूल परिवहन के माध्यम से घर वापस भेज रहे हैं। स्कूल परिवहन का उपयोग नहीं करने वाले अभिभावकों से अनुरोध है कि वे अपने बच्चों को स्वयं ही इकट्ठा करें और हम आपको परिसर से बाहर निकलने तक छात्रों की पूरी सुरक्षा का आश्वासन देते हैं। कक्षा 9-12 की व्यवस्था के बारे में शीघ्र ही सूचित किया जाएगा।