आमेट
Paliwal News : बागोरा की कुलदेवी सती माता मंदिर परिसर पर दुर्गा हवन का आयोजन
Kishan paliwal. M. Ajnabee
आमेट. समस्त पालीवाल समाज द्वारा आयोजित बागोरा की कुलदेवी सती माता मंदिर परिसर ढेलाना मे दुर्गा हवन का आयोजन हुआ.
पंडित गोविंद पालीवाल, राहुल खंडेलवाल, दुर्गेश पालीवाल, घनश्याम पालीवाल, हर्षित पालीवाल, आशीष पारीक, प्रभु प्रकाश पालीवाल, गौरव पाराशर, देवेंद्र जोशी सहित पंडितों द्वारा ढेलाणा स्थित (सिम का मंगरा) मैं विराजित बागोरा की कुलदेवी सती माता मंदिर परिसर पर दुर्गा हवन का आयोजन किया गया. हवन कार्यक्रम प्रातः 9:00 बजे शुरू हुआ जो शाम 4:30 बजे पूर्णाहुति के साथ संपन्न हुआ.
पूर्णाहुति के पश्चात मां आरती कर प्रसाद वितरण किया गया. इस अवसर पर भंवरलाल पालीवाल, दिनेश पालीवाल, पुरुषोत्तम पालीवाल, गोपाल पालीवाल, बंसीलाल पालीवाल, शांतिलाल पालीवाल, नंदलाल पालीवाल, जगदीश पालीवाल, दयाशंकर पालीवाल, मोतीलाल पालीवाल, राजेश पालीवाल, यशवंत पालीवाल, विनोद पालीवाल, हेमंत पालीवाल, चंद्र प्रकाश पालीवाल, पंकज पालीवाल, दिलीप पालीवाल, देवकीनंदन पालीवाल, विजय पालीवाल, विनोद पालीवाल सहित पालीवाल समाज के अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहै.
- Kishan paliwal. M. Ajnabee