उदयपुर
पालीवाल समाज की वरिष्ठ मातृशक्ति श्रीमती मन्नी बाई पालीवाल का निधन
paliwalwani
उदयपुर. पालीवाल समाज जनों को अत्यंत्र बड़े दुःख के साथ सूचित किया जाता है कि श्रीनाथजी हवेली के अंदर स्वर्गीय श्री गोटू लाल जी पालीवाल (ग्राम. सुंदरचा) की धर्मपत्नी श्रीमती मन्नी बाई (चंद्री) बागोरा का आज दिनांक 28 जनवरी 2025 मंगलवार को निधन हो गया है. जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 28 जनवरी 2025 मंगलवार को दोपहर 2 : 00 बजे निज निवास श्रीनाथजी की हवेली, उदयपुर, राजस्थान के पास से अशोक नगर, उदयपुर मोक्ष धाम जाएगी.
आप सर्वश्री मुकेश पालीवाल की पूजनीय माताजी एवं नवीन पालीवाल, गौरव पालीवाल की दादीजी तथा रमरेश चंद्र बागोरा की भाभीजी थी. उक्त जानकारी पालीवाल मेवाड़ महासभा की महिला मंत्री श्रीमती तारा देवी पालीवाल (उदयपुर) ने पालीवाल वाणी को दी.
- मोबाईल संवाद : 9680877716