इंदौर

Indore News : छात्रा पर एक वर्ग के युवक ने किया चाकू से हमला : अस्तपाल में चल रहा है, इलाज

paliwalwani
Indore News : छात्रा पर एक वर्ग के युवक ने किया चाकू से हमला : अस्तपाल में चल रहा है, इलाज
Indore News : छात्रा पर एक वर्ग के युवक ने किया चाकू से हमला : अस्तपाल में चल रहा है, इलाज

सांवेर. 

इंदौर के पास स्थित सांवेर के वार्ड 12 में पायल पिता संजय पर अमन शेख नामक युवक ने हमला किया है. उसने चाकू से पायल के गले पर हमला किया, जिससे वह गंभीर घायल हो गई.

पुलिस के अनुसार पायल चंद्रावतीगंज की रहने वाली है और वह कुछ दिनों अपने मामा के घर रह रही थी. जब यह घटना हुई तब पायल घर के बाहर खड़ी थी, तभी चाकू से हमला कर वह भाग गया. अमन शेख मकोडिया गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक पायल और अमन एक ही कॉलेज में पढ़ते थे, जहां किसी बात पर दोनों में विवाद भी हुआ था, जिसके चलते वह अपने मामा के घर रहने आ गई थी.

कब तक हिंदू लड़कियां ऐसे सिरफिरों के चुंगलों में कैद होकर अपना जीवन बर्बाद करती रहेगी. जब घटना अजाम तक पहुंच जाती है, सारा दोष पुलिस प्रशासन पर फोड़ दिया जाता है. जब कोइ्र्र व्यक्ति परेशान कर रहा था तब क्यों नहीं पहुंचते पुलिस के पास. पुलिस अपना कर्तव्य निष्ठा से फर्ज निभाती आ रही है, कमी है तो हम जैसे परिवार में अगर आपको पता है कि अंजान लड़का दुसरी समाज से जूड़ा है तो अपने बच्चों को इतनी आजादी क्यों दी, क्या इसी कारण से आज एक बार फिर छात्रा अपनी जान बचाने के लिए हास्पिटल में संघर्ष कर रही है. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News