निवेश
2025 में सोने के भाव तोड़ेंगे नया रिकॉर्ड, अगले साल तक इतने रुपये तक जाएंगी कीमतें - अमेरिकी विशेषज्ञ की भविष्यवाणी
Paliwalwaniनई दिल्ली : गोल्ड में निवेश सालों से लोगों का पसंदीदा विकल्प है. फिलहाल, सोने का भाव 78000 रुपये के ऊपर ट्रेड कर रहा है. कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि गोल्ड 76000 के स्तर को फिर से छुएगा, तो कोई कह रहा है कि भाव 80000 तक जाएगा. अब सोने की कीमतों पर एक और बड़ा अनुमान निकलकर सामने आया है.
गोल्ड की कीमतों को लेकर बैंक ऑफ अमेरिका के रणनीतिकार ने बड़ा अनुमान लगाया है. उन्होंने कहा कि अगले साल तक इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव 3000 डॉलर प्रति औंस हो जाएगा. आइये आपको बताते हैं कि ऐसे में भारत में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत क्या हो जाएगी?
2023 से बैंक ऑफ अमेरिका की कमोडिटी टीम ने सोने पर तेजी का रुख बनाए रखा है. अब अनुमान लगाया है कि 2025 तक कीमत 3,000 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकती है. इस साल अभी तक गोल्ड का प्राइस 21 फीसदी तक चढ़ चुका है और आगे भी तेजी रहने के अनुमान है. गोल्ड का भाव 3000 डॉलर प्रति औंस होने पर, भारत में सोने की कीमतें 90,000 रुपये प्रति १० ग्राम तक जा सकती हैं.
(डिस्क्लेमर: गोल्ड के प्राइस पर यह अनुमान ब्रोकरेज फर्म की अपनी राय है. निवेश करने से पहले सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें.)