अपराध

Indore News : नकली नोट का बड़ा खेल : डुप्लीकेट करेंसी बनाने की मशीन जब्त, 6 आरोपी गिरफ्तार

paliwalwani
Indore News : नकली नोट का बड़ा खेल : डुप्लीकेट करेंसी बनाने की मशीन जब्त, 6 आरोपी गिरफ्तार
Indore News : नकली नोट का बड़ा खेल : डुप्लीकेट करेंसी बनाने की मशीन जब्त, 6 आरोपी गिरफ्तार

इंदौर. पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले आरोपियों का पर्दाफाश करते हुए गिरफ्तार किया है. बताया गया कि अब तक इस मामले में पुलिस कुल 5 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.

पिछले दिनों नकली नोट की मार्केट में खपत करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया गया था. जिससे सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने महाराष्ट्र और राजस्थान के कुछ लोगों के बारे में जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने महाराष्ट्र के नागपुर से मनप्रीत नामक आरोपी को पकड़ा. जिसके बाद मनप्रीत की निशानदेही पर एक अन्य आरोपी शुभम को भी पकड़ा गया, जो जबलपुर का रहने वाला है. एसीपी आदित्य सिंह ने बताया कि "आरोपियों के पास से प्रिंटिंग मशीन, लेमिनेशन मशीन और नकली नोट सहित कई सामग्री बरामद की गई है. विवेचना में पता चला है कि आरोपियों द्वारा करीब 20 लाख रुपए के नकली नोट बाजार में अब तक खपा दिए गए हैं.

कब से ये लोग नकली नोट खपाने का काम कर रहे हैं. एक साल से काम कर रहे है. पहला आरोपी कब गिरफ्तार हुआ था. पहला शुभम पकड़ाया ये 20 जनवरी 2025 इसके पास नोट भी जब्त हुए थे, महिपाल से लिए थे. महिपाल 23 जनवरी को पकड़ा 500 के 14 नोट एक हुडई कार महिपाल से पूछताछ में मनप्रीत से खरीदे ओर अनुराग ओर मोहसीन को खपाने के लिए दिए थे.

फिर मनप्रीत साथी मलकित इन्होंने कहां-कहां, कितना नोट खपाया है. मुंबई में नागपुर में बाकि चार ने ओर लोगो को दिए है. इनकी डिटेल निकाल रहे है, 6 आरोपियों के फोटो दे दीजिए. इनके पास से कितने लाख के नोट बरामद हुए हैं. अभी तक आरोपियो से 2 लाख के नोट 200 और 500 के हुए है.

इंदौर की लसूडिया पुलिस ने 20 जनवरी को नकली नोट के साथ आरोपी शुभम रजक को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान उसने मोहित उर्फ महिपाल का नाम बताया। पुलिस ने महिपाल को 23 जनवरी को पकड़ा था। इसके बाद पुलिस ने जांच के बाद मोहित समेत अन्य 4 आरोपियों को मंगलवार को पकड़ा.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News