निवेश

Reliance Power Share Price: अनिल अंबानी को बड़ा झटका!, इन कंपनियों पर लगा बैन, रिलायंस पावर के शेयर 5% लोअर सर्किट पर

Pushplata
Reliance Power Share Price: अनिल अंबानी को बड़ा झटका!, इन कंपनियों पर लगा बैन, रिलायंस पावर के शेयर 5% लोअर सर्किट पर
Reliance Power Share Price: अनिल अंबानी को बड़ा झटका!, इन कंपनियों पर लगा बैन, रिलायंस पावर के शेयर 5% लोअर सर्किट पर

Reliance Power Share Price: अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर को लेकर खबर आई थी कि कंपनी ने अपना कर्ज काफी कम कर दिया है। लेकिन करीब 24 घंटे बाद ही अनिल अंबानी की मुश्किलें दोबारा बढ़ती दिख रही हैं। अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप की की कंपनी रिलायंस पावर (Reliance Power) पर अब सरकारी कंपनी सोर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) ने नए आरोप लगा दिए हैं। SECI ने रिलायंस पावर और सहायक कंपनियों को अगले तीन साल तक किसी भी अनुबंध की बोली लगाने से बैन कर दिया है। रिलायंस पावर के शेयरों में आज बाजार खुलते ही 2.19 रुपये (5 प्रतिशत) की गिरावट हुई। और शेयर प्राइस 41.58 रुपये पर आ गया।

देश में रिन्यूएबल एनर्जी कार्यान्वयन एजेंसियों में से एक SECI का आरोप है कि जून 2024 में जारी 2000 मेगावाट की स्टैंडअलोन बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम के टेंडर में उसने पाया कि रिलायंस एनयू बीईएसएस ने EMD के खिलाफ जो बैंक गारंटी एन्डोर्समेंट दिया था, वह फर्जी थी। SECI ने टेंडर प्रोसेस को कैंसिल कर दिया है।

खुशखबरी के बाद लगा रिलायंस पावर को झटका

गौर करने वाली बात है कि एक दिन पहले ही रिलायंस पावर की सब्सिडियरी रोजा पावर के कर्ज मुक्त होने की खबर आई थी। जिसके चलते गिरते हुए शेयर मार्केट में भी रिलायंस पावर के शेयर में अपर सर्किट लग गया था। लेकिन इसके बाद रिलायंस पावर और रिलायंस एनयू बीईएसएस लिमिटेड पर SECI के आरोप की खबर आ गई जिसमें फर्जी दस्तावेज जमा करने के चलते निविदाओं में कंपनी को तीन साल के लिए रोक दिया गया है। इससे पहले SEBI ने भी कुछ दिनों पहले ही अनिल अंबानी को 5 साल के लिए सिक्यॉरिटी मार्केट से बैन कर दिया था।

Reliance Power Share Price: रिलायंस पावर के शेयर में लगा 5 प्रतिशत का लोअर सर्किट

रिलायंस पावर के शेयर प्राइस की बात करें तो पिछले 5 दिन में इसने 0.56 फीसदी का रिटर्न दिया है। जबकि 1 महीने में यह 9.57 फीसदी गिरा है। लेकिन पिछले 6 महीने में रिलायंस पावर के शेयर से निवेशकों ने 61 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न हासिल किया है। साल 2024 में अब तक स्टॉक 73 प्रतिशत रिटर्न दे चुका है। वहीं पिछले 1 साल में रिलायंस पावर में निवेश करने वाले निवेशकों का पैसा डबल हो चुका है।

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News