निवेश
Business Idea : मात्र 5 हजार में शुरू करें यह बिजनेस, लाखों में होगी कमाई!, सरकार भी करेगी मदद, जाने
Pushplata Sachanएक ही कमाई में जीवन गुजरना आज के ज़माने में मुश्किल होता जा रहा हैं इसीलिए हर कोई आय का दूसरा विकल्प ढूंढता दीखता हैं। नौकरी के साथ साथ आज हजारो लोग छोटा मोटा धंधा शरू करने के बारे मे सोचते हे. मगर काफी कम लोग ही यह साहस कर पते हे. ऐसे मे आज हम आपको ऐसे ही दूसरे विकल्प के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमे आप कम निवेश के साथ चालू कर सकते हैं और एक अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
अपने देश के हर गली मोहल्ले के नुक्कड़ पे कोई एक जगह तो कुल्हड़ में चाय जरूर बिकती हैं। ऐसे मौके को उठा सकते हैं और कुल्हड़ बनाने का बीसनेस शुरू कर सकते है। कुल्हड बनाने के बिज़नेस को आप बेहद काम कीमत पे शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास थोडीसी जगह हो तो केवल 5000 रुपये के निवेश के साथ आप ये बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। केंद्र सरकार ने कुल्हड़ बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए ‘कुम्हार सशक्तीकरण योजना’ लागू की है।
इस योजना के तहत केंद्र सरकार देशभर के कुम्हारों को बिजली से चलने वाली चाक फ्री में दे रही हैं। इस योजना के तहत साल 2020 में केंद्र सरकार ने 25 हजार इलेक्ट्रिक चाक बांटे थे। इन इलेक्ट्रिक चाको पर बड़ी आसानी से कुल्हड़ और उसके जैसे कई बर्तन बना सकते हैं। और आपको इसको बेचने के लिए ज्यादा परेशान होने की जरुरत नहीं क्युकी सरकार इन्हे वापस भी खरीद लेती है.
सरकार कुल्हड़ के उपयोग पर जोर दे रही हैं ताकि इसका ज्यादा से ज्यादा उपयोग किया जा सके और इस कारोबार से जुड़े लोगों की आय में इजाफा हो सके।इससे पहले नितिन गडकरी भी पेपर कप में चाय को रोक लगाने और कुल्हड़ में चाय पिने की बात को समर्थन किया था। क्युकी कुल्हड़ किफायती और पर्यावरण के लिए फायदेमंद हैं।