निवेश

ITR भरने से पहले जान ले काम की बात : नौकरीपेशा लोग इस तरह से प्लानिंग करके इन 11 तरीको से बचा सकते है टैक्स, तुरंत जानिए

Paliwalwani
ITR भरने से पहले जान ले काम की बात : नौकरीपेशा लोग इस तरह से प्लानिंग करके इन 11 तरीको से बचा सकते है टैक्स, तुरंत जानिए
ITR भरने से पहले जान ले काम की बात : नौकरीपेशा लोग इस तरह से प्लानिंग करके इन 11 तरीको से बचा सकते है टैक्स, तुरंत जानिए

नौकरीपेशा लोगों (Salaried calss) के सामने टैक्स (Tax) बचाना एक बड़ी चुनौती है. ज्यादातर लोग टैक्स रिटर्न फाइल करने के आखिरी दिनों में टैक्स बचाने की जोड़ तोड़ में जुट जाते हैं. लेकिन थोड़ी सी प्लानिंग के जरिए आप चाहें तो टैक्स का एक बहुत बड़ा हिस्सा बचा सकते हैं, सरकार ने खुद इसके लिए बहुत सारे रास्ते दिए हुए हैं, जिसके जरिए इनकम टैक्स बचाया जा सकता है. हम आपको 80C के तहत आने वाले उन 11 तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप सालाना 1.5 लाख रुपये का टैक्स बचा सकते हैं.  

1. टैक्स सेवर फिक्स्ड डिपॉजिट (FD)

अगर आप 5 साल की अवधि वाले फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करते हैं तो आप 1.5 लाख रुपये तक टैक्स के रूप में बचा सकते हैं. फिलहाल इस तरह के FDs पर अभी 7-8 परसेंट का फिक्स्ड इंटरेस्ट मिलता है. लेकिन इस पर मिलने वाला ब्याज टैक्सेबल होता है. टैक्स सेविंग FDs में सेक्शन 80C के तहत ही छूट मिलती है.

2. पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF)

पब्लिक प्रॉविडेंट फंड एक सरकारी बचत योजना है. सभी बैंक्स और पोस्ट ऑफिस में जाकर आप इसमें निवेश कर सकते हैं. इसमें 15 साल का लॉक इन पीरियड होता है. हर तिमाही में इसकी ब्याज दरें बदलती हैं. कभी इस पर 8 परसेंट से ज्यादा का ब्याज मिलता था, लेकिन अब 7.1 परसेंट मिलता है. PPF पर मिलने वाला ब्याज टैक्स फ्री होता है.

3. इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम (ELSS)

इक्विटी लिंक्डि सेविग स्कीम्स यानि ELSS निवेश का एक बेहतर जरिया माना जाता है. इसका लॉक इन पीरियड 3 साल का होता है. इसके रिटर्न पर 10% का लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस टैक्स लगता है. एक वित्त वर्ष में 1 लाख रुपये तक के रिडिम्पशन पर LTCG टैक्स फ्री होता है, इसके ऊपर 10 परसेंट का टैक्स लगता है. जैसा की नाम से ही जाहिर है, इसलिए इसका 80 परसेंट हिस्सा इक्विटी में निवेश होता है. 

4. नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC)

5 साल के नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट पर ब्याज दर फिक्स होती है. NSC पर सालाना 6.8 परसेंट का ब्याज मिलता है. ये एक परंपरागत और पुरानी बचत योजना है, इस निवेश को वो लोग चुनते हैं जिन्हें ज्यादा जोखिम नहीं लेना होता. NSC में आप जितना चाहें निवेश कर सकते हैं, इसकी कोई सीमा नहीं है. लेकिन एक वित्त वर्ष में सिर्फ 1.5 लाख रुपये तक टैक्स छूट ही क्लेम कर सकते हैं. 

5. जीवन बीमा पॉलिसी

लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसीज कई तरह की होती है. टर्म इंश्योरेंस, ULIPs और एंडोमेंट प्लान के जरिए आप सालाना 1.5 लाख रुपये तक टैक्स बचा सकते हैं. इसके लिए इंश्योरेंस कवर सालाना प्रीमियम का 10 गुना होना चाहिए. 

6. नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS)

ये एक वॉलिंटियरी रिटायरमेंट स्कीम है. इसमें निवेश करके आप रिटायरेंट के लिए पैसा इकट्ठा कर सकते हैं और रिटायरमेंट के बाद मासिक पेंशन ले सकते हैं. इसमें आप टैक्स के रूप में 2 लाख रुपये तक बचा सकते हैं. 80C के तहत आप 1.5 लाख रुपये तक टैक्स बचा सकते हैं, लेकिन 50,000 रुपये की अतिरिक्त टैक्स बचत आप 80CCD (1B) के तहत कर सकते हैं. 

7. होम लोन रीपेमेंट (प्रिंसिपल)

होम लोन की EMI चुकाते हैं तो आपको पता होगा कि इसके दो हिस्से होते हैं, पहला प्रिंसिपल अमाउंट और दूसरा ब्याज. प्रिंसिपर अमाउंट पर आप 80C के तहत सालाना 1.5 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं. जबकि ब्याज पर अलग से टैक्स बेनेफिट मिलता है. 

8. ट्यूशन फीस

बच्चों की पढ़ाई के लिए अगर आप ट्यूशन फीस भरते हैं तो आप 1.5 लाख रुपये का क्लेम आप 80C के तहत कर सकते हैं. 

 

9. कर्मचारी भविष्य निधि (EPF)

ऑर्गनाइज्ड सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारी हर महीने EPF में अपनी कमाई का 12% हिस्सा निवेश करते हैं. 80C के तहत इस पर सालाना 1.5 लाख तक की छूट मिलती है. 

 

10. सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम 

सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम 5 साल की होती है. इस स्कीम उन लोगों के लिए है जो 60 की उम्र पार कर चुके हैं. आमतौर पर इसकी ब्याज दरें FD से ज्यादा होती है. अप्रैल-जून तिमाही के लिए इसकी ब्याज दर 7.4 परसेंट है. 

 

11. सुकन्या समृद्धि योजना (SSA)

मोदी सरकार की योजना उन पैरेंट्स के लिए काफी अच्छी है, जिनकी लड़कियां हैं. इस योजना के तहत 10 साल से कम उम्र की लड़की के लिए आप सुकन्या समृद्धि योजना खाता खुलवा सकते हैं. इस योजना की अवधि 21 साल तक होती है या 18 साल के बाद जबतक वो शादी नहीं कर लेती. ये EEE की कैटेगरी में आता है, यानी निवेश, इंटरेस्ट और मैच्योरिटी किसी पर भी टैक्स नहीं लगता है. जैसा कि PPF में होता है. इस योजना की शुरुआत 250 रुपये से लेकर 1.5 लाख  रुपये सालाना के निवेश से कर सकते हं. फिलहाल इस पर 7.6 परसेंट का इंटरेस्ट मिल रहा है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News