निवेश

क्रेडिट कार्ड के लेट पेमेंट पर बैंक करते हैं चार्ज, जानें कौन सी बैंक करती है कितना चार्ज

Paliwalwani
क्रेडिट कार्ड के लेट पेमेंट पर बैंक करते हैं चार्ज, जानें कौन सी बैंक करती है कितना चार्ज
क्रेडिट कार्ड के लेट पेमेंट पर बैंक करते हैं चार्ज, जानें कौन सी बैंक करती है कितना चार्ज

आईसीआईसीआई बैंक – ICICI बैंक ने हाल ही में क्रेडिट कार्ड से जुड़े कुछ चार्ज बढाएं हैं। जिसमें लेट पेमेंट चार्ज भी मौजूद है। इसके साथ ही आईसीआईसीआई बैंक ने क्रेडिट कार्ड से एटीएम से पैसे निकालने पर लगने वाले चार्ज यानी एडवांस विथड्रॉल चार्ज को भी बढ़ा दिया है। अगर आपका कुल बकाया रकम 100 रुपये से कम है, तो बैंक आपसे कोई चार्ज नहीं लेगा। बकाया राशि जितनी अधिक होगी, चार्ज भी उतना ही ज्यादा होगा। 50,000 रुपये या उससे अधिक की बकाया राशि के लिए बैंक अधिकतम 1200 रुपये चार्ज करेगा। बैंक की नई दरें 10 फरवरी 2022 से प्रभावी होंगी।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया – देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भी अपने कस्टमर को की सुविधा देती है। एसबीआई के क्रेडिट कार्ड का भुगतान करने में देती होती है तो अलग-अलग रकम के लिए अलग-अलग चार्ज हैं। जैसे अगर 500 रुपये से कम पर कोई चार्ज नहीं लगता। 501 से 1000 रुपये के बिल पर 400 रुपये फाइन लगता है।

वहीं 1001-10,000 रुपये के लिए लेट पेमेंट चार्ज 750 रुपये है। 10001-25000 रुपये के बिल पर 950 रुपये, 25001-50,000 रुपये पर 1,100 रुपये और 50,000 रुपये के बिल के लिए पर लेट पेमेंट चार्ज 1300 रुपये हैं।

एचडीएफसी बैंक – 100 रुपये से कम के बिल पर कोई चार्ज नहीं है। 100 से 500 रुपये के बिल पर लेट पेमेंट चार्ज 100 रुपये है। 501 से 5000 रुपये तक के बिल पर 500 रुपये है। 5001 -1000 रुपये के लिए पेमेंट चार्ज 600 रुपये है। 10001-25,000 रुपये के बिल के लिए 800 रुपये। 25,001 से 50000 रुपये पर 1100 रुपये है।

50,000 रुपये तक के बिल पर लेट बिल पेमेंट चार्ज 1300 रुपये है। HDFC से कैश निकालने पर कैश एडवांस चार्ज निकाले गए अमाउंट पर 2.5% या 500 रुपये, जो भी ज्यादा होगा वो लगेगा।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News