निवेश
Festive Season में खाली हुआ अकाउंट, फिर भी ऐसे निकाल सकेंगे बैंक से पैसा, जानिए
Paliwalwaniइन फेस्टीवल्स पर लोग जमकर खरीदारी करते हैं. लेकिन अगर आपके अकाउंट में ज़ीरो बैलेंस हो गया है और आपको पैसों की सख्त जरूरत है तो ऐसे में घबराएं नहीं इसका इंतजाम आपके बैंक के पास है. आपको त्योहार सेलिब्रेट करने में कोई दिक्कत नहीं होगी. जो लोग नौकरी कर रहे हैं, वो जरूरत पड़ने पर अपने बैंक से सैलरी ओवरड्राफ्ट पैसा निकालकर अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं.
ये भी पढ़े : इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए सही ITR फॉर्म चुनना जरूरी, नहीं तो आ सकता है नोटिस
क्या है सैलरी ओवरड्राफ्ट?
दरअसल, यह एक तरह का लोन होता है. इसके चलते कस्टमर्स अपने बैंक अकाउंट से मौजूदा बैलेंस से ज्यादा पैसे विदड्रॉ यानी निकाल सकते हैं. इसमें जितना अमाउंट निकालते है, उसे एक निश्चित अवधि के अंदर चुकाना होता है और इस पर ब्याज भी लगता है. ब्याज डेली बेसिस पर कैलकुलेट होता है. ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी कोई भी बैंक या नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) दे सकती है. आपको मिलने वाले ओवरड्राफ्ट की लिमिट क्या रहेगी, यह बैंक या NBFCs तय करते हैं. यानी, अलग-अलग बैंकों और NBFCs में यह लिमिट अलग-अलग हो सकती है.
ओवरड्राफ्ट एक तरह से Instant Loan होता है. इस पर आपको इंट्रस्ट भी देना होता है. प्रोसेसिंग फीस भी देनी होती है. जैसे ICICI बैंक इंस्टा फ्लेक्सी कैश की सुविधा देता है और इसे ग्राहक ऑनलाइन एक्टिवेट करा सकते हैं. इस सुविधा के तह ग्राहक अपनी सैलेरी का तीन गुना ओवरड्राफ्ट ले सकते हैं. कस्टमर 48 घंटे में ओवरड्राफ्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
कैसे कर सकते हैं अप्लाई?
ओवरड्राफ्ट की यह सुविधा सभी बैंक कस्टमर्स को नहीं मिलती है. बैंक कस्टमर और कंपनी की क्रेडिट प्रोफाइन को देखकर ही ओवरड्राफ्ट की सुविधा देता है. अगर आपको ओवरड्राफ्ट की सुविधा चाहिए तो आपको कस्टमर केयर पर बात करनी होगी.
ये भी पढ़े : Cheque देते समय न करें ये गलतियां, वरना हो सकता है भारी नुकसान
ये भी पढ़े : MUTUAL FUND INVESTMENT : निवेश से पहले इन 8 बातों का रखें ध्यान, वरना सकता है नुकसान
ओवरड्राफ्ट के फायदे
Salary Overdraft की सुविधा तब काफी काम आती है जब अचानक ही कोई खर्च आ जाए या कोई EMI या SIP जानी हो. अगर कोई चेक लगा है लेकिन अकाउंट में पैसे कम हैं तो चेक बाउंस हो सकता है तब ये ओवरड्राफ्ट की सुविधा मदद करती है.
जानें कितना देना होता है ब्याज?
ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी के लिए हर महीने आपको 1 से 3 परसेंट का इंट्रस्ट देना होता है. यानी की सालाना 12 से 30 परसेंट का इंट्रस्ट देना होता है. Credit Card की तरह इस पर भी ज्यादा ब्याज लगता है.