इंदौर
वर्षा सिरसिया की रंगोली : भारतीय लोक कलाओं के संरक्षण का अनूठा प्रयास : गोविंद मालू
Paliwalwaniइंदौर : गांधी हॉल परिसर में वर्षा सिरसिया द्वारा निर्मित भव्यतम रंगोली को निहारने रविवार को भी कई लोग पहुंचे. यह रंगोली प्रदर्शन का आखरी दिन था. बीजेपी नेता गोविंद मालू भी वर्षा की इस लोक कलाओं पर केंद्रित रंगोली को देखने पहुंचे. भाई हरि मालू और उनकी पत्नी भी इस दौरान मौजूद रहे.
गोविंद मालू ने 6075 स्क्वेयर फीट में निर्मित इस रंगोली का चारों ओर घूमकर अवलोकन किया. बाद में उन्होंने वर्षा की उनकी मेहनत, जज्बे और कला के प्रति समर्पण के लिए सराहना की. उन्होंने कहा कि भारतीय लोक कलाओं मधुबनी, गौंड, वरली और राजस्थानी आदि को रंगोली के माध्यम से जो जीवंतता वर्षा सिरसिया ने प्रदान की, वह अद्भुत है. विलुप्त होती लोक कलाओं के संरक्षण की दिशा में किए गए वर्षा के इस प्रयास की जितनी तारीफ की जाए, कम है.