इंदौर
दो पहिया वाहन चोर गैंग महू पुलिस की गिरफ्त में, 5 लाख की 9 मोटरसाईकिल जब्त
Paliwalwaniइंदौर. महू शहर में सम्पत्ति संबंधी अपराधो पर अंकुश लगाने हेतु चोरी मे लिप्त बदमाशो की पतारसी हेतु श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक ग्रमीण इंदौर चन्द्रशेखर सोलंकी व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री भगवत सिंह बीरदे द्वारा दो पहिया वाहन चोरो की पता तलाश एवं धरपकड हेतू निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री पुनित गेहलोद द्वारा एस डी ओ पी महू श्री विनोद शर्मा को सम्पत्ति संबंधी अपराधो में प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त हुए है । दिनाँक 04.01.2022 की मध्य रात्रि फरियादी सोहेल नि गांगलियाखेडी द्वारा थाना पर रिपोर्ट किया कि उसकी हारनेट मोटरसाइकल क्र एम पी 09 वी वी 5377 को कोई अज्ञात बदमाश सुरखी गली मे से ताला तोडकर चुराकर ले गया है जिसकी रिपोर्ट पर से थाना महू पर अपराध क्र 10/2022 धारा 457 380 भादवि का पंजीयन किया गया ।
Crime : प्रेग्नेंट पत्नी और 3 साल के बेटे के आंख पर बांधी पट्टी, फिर पलंग से बांधकर जिंदा जलाया
CYBER CRIME : बैंक का ऐप हैक कर निकाले 12 लाख 93 ह्जार, सायबर पुलिस ने दिलाये वापस
थाना प्रभारी महू निरीक्षक कुलदीप खत्री के नेतृत्व में महू थाना पुलिस टीम गठित कि गई जिसनें लगातार महू शहर में स्थान बदल बदल कर सरप्राईज चेकिंग की गई । दौराने ड्रीमलैंड चैकिंग के उक्त वाहन पर दो लोग आते दिखे जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा और आरोपी का नाम पूछते अपना अपना नाम प्रदीप पटेल नि पलक सिटी व गोलू उर्फ गुल्जार नि ग्रीन पार्क इंदौर का होना बताया जिनके कब्जे से मोटरसाइकल क्र एमपी09वीवी5377 को जप्त किया गया तथा आरोपी से विस्तृत पुछताछ की गई जिसमे उनके द्वारा इंदौर क्षेत्र मे कई अन्य मोटरसाइकल चोरी करने का खुलासा किया । दोनो आरोपीगण के कब्जे से कुल 09 मोटरसाइकल बरामद की गयी जो उनके द्वारा रात के अंधेरे मे चुराना बताया ।आरोपीगण की निशा देही पर मोटरसाइकल 01.एक्टीवा क्रमाँक एम पी 09 एस.आर.2816 , 02. स्प्लेडर प्रो एम पी 09 –एन.वाय. -9480 , 03. स्प्लेडर क्रमाँक एम पी 09 व्ही.डी.- 8377 , 04.होण्डा साईन क्रमाँक एम पी 09 व्ही.एस. 7192 , 05 स्प्लेडर क्रमाँक एम.पी.09 एक्स.ए.-4306 , 06.एच.एफ.डिलक्स क्रमाँक एम.पी.09-व्ही.जेड- 5434 , 07. होण्डा होर्नेट एम पी 09 व्ही.व्ही.-5377 08.एमपी 09 क्यू आर 6639 09 एमपी 09 वीसी 0439 बरामद की गयी तथा आरोपीगण द्वारा बताया गया कि उक्त सभी मोटरसाइकल उनके द्वारा बेचने की नियत से चोरी की गयी है तथा चोरी की गयी मोटरसाइकल मे से 02 को सतवास जिला देवास मे समीर शाह को बेच दिया करते थे । जो दो मोटरसाइकल समीर शाह के कब्जे से जप्त कर बरामद की गयी ।उक्त चोरी गयी मोटरसाइकल मे से पांच मोटरसाइकल थाना तुकोगंज, भंवरकुआ, पंडरीनाथ ,चंदननगर तथा छत्रीपुरा की होना पायी गयी है तथा शेष मोटरसाइकल के संबंध मे थानों को सूचित कर दिया गया है ।
उक्त वाहन चोरों द्वारा की गई अनेक वाहन चोरी का पर्दाफाश करने में थाना प्रभारी महू निरीक्षक कुलदीप खत्री, देवेश पाल, राकेश चौहान, नीरज यादव, वसीम खान का सराहनीय योगदान रहा है ।