इंदौर

CYBER CRIME : बैंक का ऐप ​हैक कर निकाले 12 लाख 93 ह्जार, सायबर पुलिस ने दिलाये वापस

Paliwalwani
CYBER CRIME : बैंक का ऐप ​हैक कर निकाले 12 लाख 93 ह्जार, सायबर पुलिस ने दिलाये वापस
CYBER CRIME : बैंक का ऐप ​हैक कर निकाले 12 लाख 93 ह्जार, सायबर पुलिस ने दिलाये वापस

इंदौर । इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा ऑनलाइन ठगी सायबर फ्राड के एक, मामले  में 12 लाख 93 हजार रूपये वापस दिलाये है. जो बैंक का योनो ऐप हैक कर निकाले किये जा चुके थे. मिली जानकारी के अनुसार 26 मई को रामबाग निवासी ने इंदौर क्राईम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई थी कि किसी हेकर्स ने है आवेदक की इंटरनेट बेंकिंग SBI YONO ऐप हैक करके, एफ.डी की राशि उनके सेविंग अकाउन्ट मे जमा होकर 12,97,870/- रूपये खाते से कट गये व बेलेन्स शून्य दिखा रहा है। शिकायतकर्ता द्वारा हेल्पलाइन पर दर्ज शिकयत मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री गुरूप्रसाद पाराशर द्वारा तत्काल फ्राड इंन्वेस्टीगेशन सेल को कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया, फ्राड इंन्वेस्टीगेशन सेल टीम द्वारा आवेदक के पिता श्री अजित नकाडे से 12,97,870/- रुपये का गलत आहरण के संबंध मे सपूर्ण जानकारी लेकर त्वरित कार्यवाही हेतु एसबीआई बैंक से संपर्क कर उक्त फ्राड ट्रांजेक्शन की जानकारी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से ली व गलत आहरण रुकवाकर पुनः आवेदक के खाते मे 12,97,870/- रूपये वापस करवा दिये। आवेदक अर्जुन नकाडे पिता अजित द्वारा क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा की गयी इस कार्यवाही की सराहना की व धन्यवाद दिया। क्राईम ब्रांच इंदौर का सभी आमजन से आग्रह है कि किसी भी अज्ञात व्यक्ति को अपने बैंक खाता व ओटीपी कि जानकारी शेयर न करे एवं इस प्रकार की कोई घटना होने पर तुरंत साईबर क्राईम हेल्पलाईन नम्बर 7049124445 पर काल करे।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News