इंदौर

भारतीय जनता पार्टी द्वारा पार्षद प्रत्याशीयो, चुनाव संचालकगण तथा मतगणना अभिकर्ताओ का प्रशिक्षण सत्र आहूत

विनोद गोयल
भारतीय जनता पार्टी द्वारा पार्षद प्रत्याशीयो, चुनाव संचालकगण तथा मतगणना अभिकर्ताओ का प्रशिक्षण सत्र आहूत
भारतीय जनता पार्टी द्वारा पार्षद प्रत्याशीयो, चुनाव संचालकगण तथा मतगणना अभिकर्ताओ का प्रशिक्षण सत्र आहूत

इंदौर : (विनोद गोयल...) भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे ने पालीवाल वाणी को बताया कि केसर बाग रोड स्थित विट्ठल रुक्मणी गार्डन में भारतीय जनता पार्टी द्वारा पार्षद प्रत्याशीयो, चुनाव संचालकगण तथा मतगणना अभिकर्ताओ का प्रशिक्षण सत्र आहूत किया गया तथा मतगणना के समय ध्यान रखने योग्य विषयों की जानकारी दी गई। 

सभी मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया उसके पश्चात मुख्य अतिथियों का स्वागत भारतीय जनता पार्टी के पटके पहना कर नगर पदाधिकारियों द्वारा किया गया। 

सर्वप्रथम नगर प्रभारी श्री तेजबहादुरसिंह चौहान ने सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी ने जवाबदारी के साथ अपने कार्य का निर्वहन किया है जिसके फल स्वरुप भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत से विजय प्राप्त करेगी इसके लिए मेरी ओर से आपको अग्रिम शुभकामनाएं और बधाई।

तत्पश्चात वरिष्ठ भाजपा नेता श्री बाबूसिंह रघुवंशी ने सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि मतगणना स्थल को किसी भी परिस्थिति में नहीं छोड़ना है चाहे हम जीत रहे हो तब भी प्रमाण पत्र मिलने तक मतगणना स्थल पर उपस्थित रहना है और साथ ही श्री रघुवंशी ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि किस कक्ष में किस वार्ड के अभिकर्ताओ को बैठना है और किसी भी तरह के छल कपट से बचने के लिए तत्पर रहते हुए अपने आंख कान खुले रखकर किसी भी प्रकार की गड़बड़ लगने पर तुरंत आपत्ति दर्ज करानी है यह सभी जानकारी दी। 

वरिष्ठ नेता श्री कृष्णमुरारी मोघे ने सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत सी बातों पर विशेष ध्यान देना है जिसमें सर्वप्रथम हमें समय से पहुंचना है उसके साथ ही मशीन सील पैक हो यह ध्यान रखना है मतगणना के योग के बाद भी स्थान नहीं छोड़ना है जब तक की अधिकारी के हस्ताक्षर ना हो जाए श्री कृष्णमुरारी मोघे ने ऐसी अनेक बातों पर कार्यकर्ताओं का ध्यान आकर्षित करवाया।

भारतीय जनता पार्टी के महापौर पद के प्रत्याशी श्री पुष्यमित्र भार्गव ने कहा की भाजपा के 2250 बूथों के कार्यकर्ताओं ने चुनाव लड़ा है हमें पूर्ण विश्वास है कि हम अवश्य भारी मतों से विजय प्राप्त करेंगे। भाजपा की जीत कार्यकर्ताओं के कठोर परिश्रम का परिणाम रहेगा। 

नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे ने संबोधित करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद शर्मा के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के सभी देवतुल्य कार्यकर्ताओं ने पूर्ण शालीनता सौम्यता एवं पूर्ण शक्ति एवं कुशलता से अपने किए हुए काम के साथ चुनाव लड़ा है, मतगणना वाले दिन जितनी भी मशीनें खुलेंगी सभी से कमल ही कमल खिलते हुए दिखाई देगा।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, वरिष्ठ नेता श्री कृष्णमुरारी मोघे, बाबूसिंह रघुवंशी, नगर प्रभारी तेजबहादूरसिंह, चुनाव संचालक मधु वर्मा, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव, इ.वि.प्रा अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा, विधायक आकाश विजयवर्गीय, पूर्व विधायक गोपीकृष्ण नेमा, अजा मोर्चा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सूरज कैरो, हरिनारायण यादव, उमेश शर्मा, सुरेश बंसल, मनोहर मेहता सहित नगर पदाधिकारी, पार्षद प्रत्याशी, वार्ड चुनाव संचालक, मतगणना अभिकर्ता सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी श्री रितेश तिवारी ने पालीवाल वाणी को दी।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News