इंदौर

SMART CITY CONTEST 2020 : इंदौर को प्रथम स्थान पर, 20 में से 11 पुरुस्कार मध्यप्रदेश के नाम

Paliwalwani
SMART CITY CONTEST 2020 :  इंदौर को प्रथम स्थान पर, 20 में से 11 पुरुस्कार मध्यप्रदेश के नाम
SMART CITY CONTEST 2020 : इंदौर को प्रथम स्थान पर, 20 में से 11 पुरुस्कार मध्यप्रदेश के नाम

इंदौर । स्मार्ट सिटी मिशन के 06 वर्ष पूर्ण होने पर आज दिनांक 25.06.2021 को माननीय मंत्री आवासन एवं शहरी कार्य  मंत्रालय, भारत सरकार श्री हरदीप सिंह पुरी द्वारा वर्चुअल मीट के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में स्मार्ट सिटी योजनान्तर्गत ‘‘इण्डिया स्मार्ट सिटी कनटेस्ट 2020’’ के परिणाम घोषित किये गए। विभिन्न श्रेणिायो में स्मार्ट सिटी शहरों को उनके  द्वारा क्षेत्र में किये गए उत्कृष्ट कार्य  के आधार पर अवार्ड की घोषणा की गई। मध्यप्रदेश की 05 स्मार्ट सिटीस को जहां एक ओर विभिन्न्न श्रेणियाँ में कुल 11 अवार्ड प्राप्त हुये वही दूसरी ओर मध्यप्रदेश राज्य को राज्यो की श्रेणी में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। उल्लेखनीय है कि सात स्मार्ट सिटी में से पांच शहरों को विभिन्न श्रेणी में अवार्ड प्राप्त हुये हैं यह भी उल्लेखनीेये है कि राष्ट्रीय स्तर पर कुल 20वार्ड श्रेणीयों में से 11 अवार्ड मध्यप्रदेश को मिले हैं।

माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान एवं मंत्री नगरीय विकास एवं आवास विकास श्री भूपेन्द्र सिंह जी द्वारा मध्यप्रदेश राज्य को द्वितीय स्थान प्राप्त होने पर स्टेट टीम, स्मार्ट सिटी शहरों व नागरिकों को उनके द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के आधार पर अवार्ड प्राप्त होने पर बधाई दी गई तथा भविष्य में भी इसी प्रकार स्मार्ट सिटी को सतत् रूप से उत्कृष्ट कार्य  करने की अपेक्षा के साथ शुभकामनांए प्रेषित की।

  • केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी ने किए परिणाम घोषित
  • मध्यप्रदेश को राज्यों की श्रेणी में दूसरा पुरुस्कार
  • मध्यप्रदेश की 5 स्मार्ट सिटी को विभिन्न श्रेणियों में 11 पुरुस्कार
  • मध्यप्रदेश की 7 स्मार्ट सिटी में से 5 को मिला पुरुस्कार
  • 20 अवार्ड में 11 अवार्ड मध्यप्रदेश को
  • प्रोजेक्ट अवार्ड थीम में 5 श्रेणी में 6 पुरुस्कार 
  • अर्बन एनवॉयरनमेंट थीम में भोपाल को चेन्नई के साथ क्लीन इनर्जी हेतु पहला पुरुस्कार
  • बिल्ट एन्वॉयरमेंट थीम में इंदौर की 56 दुकान प्रोजेक्ट को पहला पुरुस्कार
  • सेनिटेशन थीम में इंदौर को पहला पुरुस्कार तिरुपति शहर के साथ
  • कल्चर थीम में इंदौर को कंजर्वेशन ऑफ बिल्ट हेरिटेज के लिए पहला पुरुस्कार 
  • कल्चर थीम में ग्वालियर को डिजिटल म्यूजियम के लिए तीसरा पुरुस्कार 
  • इकनॉमी थीम में इंदौर को कार्बन क्रेडिट फिनांस मेकेनिज़्म केलिए पहला पुरुस्कार
  • स्टेट श्रेणी में मध्यप्रदेश को दूसरा पुरुस्कार
    • राउंड 1 सिटीज में इंदौर को प्रथम पुरस्कार
    • राउंड 1 सिटीज में जबलपुर को तीसरा पुरुस्कार
    • राउंड 3 सिटीज में सागर को दूसरा पुरुस्कार
  • ओवरऑल विनर इंदौर को सूरत के साथ प्रथम पुरस्कार
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News