इंदौर

संस्था आपकी मुस्कान जन जागृति समिति : महिलाओं का अजीविका मिशन पर आधारित दो दिवसीय आयोजन

sunil paliwal-Anil paliwal
संस्था आपकी मुस्कान जन जागृति समिति : महिलाओं का अजीविका मिशन पर आधारित दो दिवसीय आयोजन
संस्था आपकी मुस्कान जन जागृति समिति : महिलाओं का अजीविका मिशन पर आधारित दो दिवसीय आयोजन

इंदौर : संस्था आपकी मुस्कान जन जागृति समिति ने दत्तोपंत ठेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड श्रम एवं रोज़गार मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा महिलाओं का अजीविका मिशन पर आधारित दो दिवसीय कार्यक्रम किया। धीरज नगर इंदौर स्थित आपकी मुस्कान होम स्कूल एजुकेशन सेंटर में दत्तोपंत ठेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा विकास बोर्ड श्रम एवं रोज़गार मंत्रालय द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उदघाटन क्षेत्रीय निदेशक श्री अरविंद एस. धुर्वे द्वारा किया गया भारत सरकार राष्ट्रीय शिक्षा एवं विकास बोर्ड क्षेत्रीय निदेशालय नंदानगर इंदौर में स्थ्ति है। श्रम शिक्षा बोर्ड श्रमिकों को प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रहीं सभी कल्याणकारी योजनाओं की शिक्षा एवं जागरूकता देने का प्रयत्न करता है।इस योजना में श्रमिकों को सभी योजनाओं की जानकारी व उनके लाभ बताए जातें हैं ताकि श्रमिक इन योजनाओं का लाभ उठाकर अपने भविष्य व वर्तमान को सुरक्षित कर सके।

इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय निदेशक श्री अरविंद धुर्वे जी ने श्रमिकों को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना,आवास योजना,मुद्रा लोन,कौशल विकास योजना, आयुष्मान भारत,अटल पेंशन आदि सभी योजनाओं की जानकारी दी।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री भारत भूषण शुक्ला जी ने महिलाओं को सेबी द्वारा चलाई जा रही वित्तीय शिक्षा व स्वयं सेवी सहायता समूह की जानकारी उपलब्ध करवाते हुए बचत के लाभ समझाये। प्रथम दिवस पर एक्यूप्रेशर थेरेपिस्ट श्रीमती सोनिका खेतवास ने महिलाओं को स्वस्थ जीवन व्यतीत करने के लिए योग व्यायाम के साथ पोषण आहार के महत्व बताए।

द्वितीय दिवस पर स्कूल प्राचार्य श्रीमती अंशू यादव जी ने महिलाओं को कौशल विकास की ट्रेनिंग देते हुए  शिक्षा से रोज़गार के साधन बताए। साथ ही श्री अरुण यादव एवं मनोज मालवीय जी ने महिलाओं को डिजिटल मॉर्केटिंग एवं सेल्स - मॉर्केटिंग के गुण बताकर स्व रोज़गार  के महत्व बताए।

अंत में वार्ड क्रमांक 40 के पार्षद श्री पुष्पपेन्द्र पाटीदार व पटेल कॉलेज के प्रबंधक श्री रविन्द्र जाधव जी ने महिलाओं को अन्य शिक्षा योजना के लाभ बताकर सम्मानित किया। इस तरह यह कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन सचिव श्रीमती शालिनी रमानी एवं समस्थ टीम द्वारा किया गया। संस्था श्रीमती लष्मी,श्रीमती माया यादव,श्री अरुण यादव एवं श्रीमती अंशू यादव का आभार व्यक्त करती है, जिन्होंने कार्यक्रम को नियमित रूपरेखा देते हुए सफल बनाया।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News