इंदौर
सनाढ्य सभा ने शताब्दी वर्ष में धूम मची : हंसदास मठ पर होली मिलन समारोह मनाया
Anil bagora, Sunil paliwalइंदौर : श्री सनाढ्य सभा के तत्वावधान में पीलियाखाल बड़ा गणपति स्थित हंसदास मठ पर सभा के शताब्दी वर्ष में होली मिलन का रंगारंग उत्सव धूमधाम से मनाया गया. भजन सम्राट पं. कैलाश शर्मा एवं उनकी टीम ने अपने भजनों से समाज बंधुओं का मन मोह लिया। हंसदास मठ के महामंडलेश्वर स्वामी रामचरणदास एवं पं. पवनदास शर्मा के सानिध्य में देर रात तक भक्तों ने उत्सव का आनंद लिया.
सभा के अध्यक्ष पं.देवेन्द्र शर्मा, महासचिव पं. संजय जारोलिया एवं भगवती शर्मा ने पालीवाल वाणी को बताया कि इस अवसर पर सनाढ्य महिला मंडल की संयोजक उषा जोशी, सुधा शर्मा, घनिष्ठा शर्मा, नीति दुबोलिया, पूर्णिमा शर्मा, शिखा स्थापक, ममता उपमन्यू के निर्देशन में गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का श्री गणेश हुआ. संस्था के अनिल शर्मा, दीपक शर्मा, राकेश पाराशर, धर्मेन्द्र दुबे, सत्यनारायण दंडोतिया, संजीव उपाध्याय आदि ने कार्यक्रम में पधारे विभिन्न ब्राह्मण समाज के वरिष्ठजनों पं. दिनेश शर्मा, पं. विकास अवस्थी, जया तिवारी, मोनिका शर्मा आदि का स्वागत किया. संचालन प्रतीक पाराशर ने किया और अंकित दंडोतिया ने आभार माना.