इंदौर

प्रोजेक्ट त्रिनेत्रम : पुलिस हुई हाईटेक : इंटीग्रेटेड क्राईम कंट्रोल एण्ड कमाण्ड सेंटर की शुरुआत हुई

Ayush paliwal
प्रोजेक्ट त्रिनेत्रम : पुलिस हुई हाईटेक : इंटीग्रेटेड क्राईम कंट्रोल एण्ड कमाण्ड सेंटर की शुरुआत हुई
प्रोजेक्ट त्रिनेत्रम : पुलिस हुई हाईटेक : इंटीग्रेटेड क्राईम कंट्रोल एण्ड कमाण्ड सेंटर की शुरुआत हुई
  • शहर के 32 स्थानों पर 93 कैमरे रखेंगे अपराधियों पर निगाह, जनसहयोग से हुआ प्रोजेक्ट सफल

महू : इंदौर जिले में महू शहर प्रशासनिक, व्यवसायिक, आर्थिक, सामाजिक एवं राजनैतिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है, जहां कि हिंदुस्तान की थल सेना का प्रमुख प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित है, जो कि अपनी अलग ही ख्याति रखता है. साथ ही महू शहर साम्प्रदायिक रुप से भी काफी संवेदनशील रहा है. अतः शहर में होने वाले अपराधों पर नियंत्रण रखने एवं जनसामान्य में सुरक्षा की भावना कायम करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू (देहात) इंदौर पुनीत गेहलोद द्वारा एक कार्य योजना तैयार की गई. जिसके क्रियांवयन हेतु माह मई 2021 से प्रक्रिया प्रारंभ कर एस.डी.ओ.पी. महू विनोद शर्मा एवं थाना प्रभारी महू कुलदीप खत्री को महू शहर के ऐसे स्थानों को चिन्हित करने की जिम्मेदारी दी गई. जहां कि लूट, झगड़े, चैन स्नैचिंग एवं चोरी जैसे अपराध ज्यादातर होते है. गठित टीम के द्वारा अपराधों की रोकथाम हेतु महू शहर के कुल 32 स्थानों को चिन्हित किया गया. इस संबंध में महू शहर के कई व्यवसायिक प्रतिष्ठान, बैंक एंव व्यापारिक एसोसिएशन की पहल पर निरंतर उनके साथ मीटिंग आयोजित की गई. फलस्वरुप उक्त प्रतिष्ठानों के सभी सदस्यों द्वारा इस प्रोजेक्ट को मूर्तरुप देने हेतु बढ़ चढ़ कर सहयोग प्रदान किया गया. जनसहयोग से प्राप्त राशि से महू शहर में चयनित 32 स्थानों पर कुल 93 सी.सी.टी.व्ही. कैमरो को स्थापित किया गया. इस प्रोजेक्ट के तहत महू की चारो दिशाओ में सिमरोल रोड पर गुजरखेडा, धार रोड पर धारनाका, मानपुर रोड पर डी.एस.ओ.आई. चौराहा एवं इंदौर रोड पर किशनगंज नाका तक कैमरो का जाल बिछाकर समुचे महू शहर को कवर किया गया, ताकि महू शहर में अपराधो पर और अधिक सक्रियता से अंकुश लग सके एवं आम जनता के मन में सुरक्षा का भाव पैदा हो सके. महू थाना में "प्रोजेक्ट त्रिनेत्रम” का प्रारंभ करने हेतु सभी सहयोगी सदस्यों के साथ महू थाना परिसर में औपचारिक मीटिंग आयोजित कर स्थापित प्रोजेक्ट त्रिनेत्रम के संबंध में जानकारी दी. प्रोजेक्ट प्रारंभ किया गया. प्रोजेक्ट त्रिनेत्रम में सहयोग प्रदान करने वाले सदस्यों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस प्रोजेक्ट की सहयोगी सदस्यों के साथ साथ सभी शहरवासियों द्वारा सराहना की गई.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News