इंदौर

इंदौर में आज से 17 वां प्रवासी भारतीय सम्मेलन, प्रधान मंत्री मोदी करेंगे शिरकत : 10 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात

जगदीश राठौर
इंदौर में आज से 17 वां प्रवासी भारतीय सम्मेलन, प्रधान मंत्री मोदी करेंगे शिरकत : 10 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात
इंदौर में आज से 17 वां प्रवासी भारतीय सम्मेलन, प्रधान मंत्री मोदी करेंगे शिरकत : 10 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात

जगदीश राठौर...✍️ 

इंदौर :

प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शिरकत करने वाले अतिथि लगभग आ चुके हैं. सम्मेलन के मद्देनजर इंदौर को खासतौर पर दुल्हन की तरह सजाया गया है. सम्मलेन के लिए 10 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. प्रवासी भारतीय सम्मेलन के तत्काल बाद 11 जनवरी 2023 से ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का आयोजन होगा. दोनों आयोजन 8 से 12 जनवरी 2023 तक होंगे.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 9 जनवरी 2023 को सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे और गुयाना सहकारी गणराज्य के राष्ट्रपति महामहिम डॉ. मोहम्मद इरफ़ान अली मुख्य अतिथि और सूरीनाम गणराज्य के राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद संतोखी विशेष सम्मानित अतिथि के रूप में सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार प्रदान करेंगी

10 जनवरी 2023 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार 2023 प्रदान करेंगी और समापन सत्र की अध्यक्षता करेंगी. प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार चुनिंदा भारतीय प्रवासी सदस्यों को उनकी उपलब्धियों को पहचानने और विभिन्न क्षेत्रों में, भारत और विदेश दोनों में उनके योगदान का सम्मान करने के लिए प्रदान किए जाते हैं.

सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए

इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेशन सेंटर में यह सम्मलेन आयोजित हो रहा है. यहां सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. यहां सिर्फ पासधारकों को ही प्रवेश दिया जाएगा. इन दिनों में यहां आम लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. प्रवासी भारतीयों के शहर पहुंचने से पहले ही विभिन्न लोगों को विशेष स्तर पर प्रशिक्षण दिए गए थे, ताकि वे शहर में आने वाले मेहमानों से दुर्व्यवहार न करें. मेहमानों को इंदौर में आकर अपनेपन का अहसास हो.

3500 से अधिक प्रवासी सदस्यों का पंजीकरण

इस बार इस सम्मेलन का विषय 'प्रवासी: अमृत काल में भारत की प्रगति में विश्वसनीय भागीदार' रखा गया है. सम्मलेन में अब तक लगभग 70 विभिन्न देशों के 3 हजार 500 से अधिक प्रवासी सदस्यों ने पंजीकरण कराया है.

विदेश में इंदौर आने के आमंत्रण का यह वीडियो जमकर वायरल हुआ

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने विदेश दौरे के दौरान प्रवासी भारतीयों और अन्य को इंदौर आने का आमंत्रण दे चुके हैं. विदेश में इंदौर आने के आमंत्रण का यह वीडियो जमकर वायरल हुआ था. बीते दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी स्पष्ट निर्देश दिए थे कि सम्मेलन का इंतजामात बेहद खास होने चाहिए. इसके लिए अब इंदौर शहर सज-धजकर पूरी तरह से तैयार हो गया है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News