इंदौर
श्री अग्रवाल पंचायत समिति बघाना के चुनाव में अध्यक्ष कमल गर्ग और सचिव गोपाल गर्ग निर्विरोध चुने गए
sunil paliwal-Anil Bagoraइंदौर. श्री अग्रवाल पंचायत समिति बघाना के चुनाव निर्विरोध संपन्न हुए. जिसमें सर्व सहमति से सर्वश्री अध्यक्ष पद पर कमल गर्ग, सचिव पद पर गोपाल गर्ग, उपाध्यक्ष पद पर राजेंद्र गर्ग (पप्पी सर), कोषाध्यक्ष राजेंद्र गर्ग, एसपी मन्दिर व्यवस्थापक चंचल गर्ग, बर्तन व्यवस्थापक पवन गर्ग, चुनाव अधिकारी ज्ञानप्रकाश बंसल एवं नवल मितल ने उपरोक्त पदों पर घोषणा की गई. सदन में सभी ने पदाधिकारियों का ध्वनि हर्ष से और गर्मजोशी से स्वागत किया.