इंदौर

शादी में पुलिस की रेड, प्रतिबंध के बाद भी 250 लोग थे शामिल, 2 गिरफ्तार - मकान सील

Paliwalwani
शादी में पुलिस की रेड, प्रतिबंध के बाद भी 250 लोग थे शामिल, 2 गिरफ्तार - मकान सील
शादी में पुलिस की रेड, प्रतिबंध के बाद भी 250 लोग थे शामिल, 2 गिरफ्तार - मकान सील

इंदौर । इंदौर में जिला प्रशासन ने कोरोना महामारी में सभी सार्वजनिक और निजी कार्यक्रम की रोक लगा रखी है। इसके बावजूद चन्दन नगर में लकड़ी के पिता का शादी समारोह में खाना रखना भारी पड़ा। पुलिस ने लड़की के पिता और मकान मालिक पर धारा 188 सहित अन्य धाराओं में कार्रवाही कर मकान सील कर दिया गया है। पुलिस को मुखबिर तंत्र से सूचना मिली थी कि नवनिर्मित मकान में काफी संख्या में लोग इकट्ठा होकर शादी समारोह का खाना चल रहा है। चन्दन नगर थाना प्रभारी योगेश तोमर द्वारा जिला प्रशासन व निगम की टीम गठित कर मकान पर दबिश दी तो वह का मजरा ही अलग था 200 से 250 लोग बगैर माक्स और कोरोना गाइडलाइन का उलंघन करते हूए मजे से खाना खा रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई कर मालिक मोहम्मद एजाज और लड़की के पिता मोहम्मद जावेद पर FIR दर्ज कर लिया।  साथ ही दोनों को गिरफ्तार भी कर लिया है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News