इंदौर

सोशल मीडिया पर रील बनाकर नशे का प्रचार करने वाले के विरूद्ध पुलिस की कार्यवाही

sunil paliwal-Anil Bagora
सोशल मीडिया पर रील बनाकर नशे का प्रचार करने वाले के विरूद्ध पुलिस की कार्यवाही
सोशल मीडिया पर रील बनाकर नशे का प्रचार करने वाले के विरूद्ध पुलिस की कार्यवाही

इंदौर :

इंदौर पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में ऑपरेशन प्रहार के तहत शहर में अवैध रूप से मादक पदार्थ, नशा  खरीदने/बेचने व उसका प्रचार करने वालो के विरूद्ध लगातार कडी कार्यवाही की जा रही है। 

इस तारतम्य अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त महोदय जोन-4 श्री अभिनय विश्वकर्मा द्वारा लगातार सोशल मिडिया प्लेटफार्मो पर निगाहे रखवायी जा रही है। इस कडी में पुलिस को शिकायत प्राप्त हुई कि प्रजापत नगर द्वारकापुरी के सन्नी महाले के द्वारा गांजा लवर के नाम से रील बनाकर इस्टाग्राम पर अपलोड की गई।

जिसकी जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल सहायक पुलिस आयुक्त अन्नपूर्णा नंदनी शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी द्वारकापुरी ब्रजेश कुमार मालवीय के व्दारा पुलिस टीम को सक्रिय किया गया एवं सोशल मीडिया इस्टाग्राम पर आपलोड की गई रील को बनाने वाले सन्नी महाले की तलाश कर उसे गिरफ्तार किया जाकर, उसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय प्रस्तुत किया जा रहा है।

शहर में किसी भी प्रकार से नशे का सेवन या उसका प्रचार प्रसार करने वाले के विरूद्ध पुलिस के द्वारा कडी कार्यवाही की जा रही हैं।आम जनता से भी अपील है कि वह पुलिस को सहयोग कर इस प्रकार के अवैध कार्यो में लिप्त लोगो की जानकारी गुप्त रूप से देवे जिससे नशे के कारोबार को समाप्त किया जा सके।    

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार मालवीय, उनि आलोक मिठास , प्रआर. 1603 उदयभान सिंह, आरक्षक 3168 पंकज साँवरिया, आरक्षक धर्मेन्द्र सोनगरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News