इंदौर
पालीवाल समाज : मातेश्वरी अन्नपूर्णा जी के 53 वे स्थापना महोत्सव को लेकर आज बैठक आयोजित
sunil paliwal-Anil Bagora![पालीवाल समाज : मातेश्वरी अन्नपूर्णा जी के 53 वे स्थापना महोत्सव को लेकर आज बैठक आयोजित पालीवाल समाज : मातेश्वरी अन्नपूर्णा जी के 53 वे स्थापना महोत्सव को लेकर आज बैठक आयोजित](https://cdn.megaportal.in/uploads/0224/1_1707633963-paliwal-samaj-meeting-organized.jpg)
इंदौर : पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर पालीवाल धर्मशाला इमली बाजार इंदौर में विराजमान माँ मातेश्वरी अन्नपूर्णा जी के 53 वे स्थापना महोत्सव दिनांक 4.3.2024 के अंतर्गत नवनिर्मित शिखर पर कलश आरोहण एवं ध्वज दंड स्थापना का चार दिवसीय 1 मार्च से 4 मार्च 2024 तक प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम में समाजजनों का विभिन्न कार्यक्रमों की व्यवस्था के लिए सहयोग की सूचना प्रबंध कार्यकारिणी को प्राप्त हो रही है. इच्छुक समाज जन सहयोग के लिए प्रबंध कार्यकारिणी को अवगत करा सकते हैं. हवन में बैठने वाले बेदी यजमान एवं आहुति यजमान भी अपना नाम निर्धारित सहयोग राशि जमा कर उत्सव कमेटी को अवगत करा सकते हैं.
शिखर कलश आरोहण एवं ध्वज दंड स्थापना प्रतिष्ठा की अंतिम बोली अन्य व्यवस्थाओं के साथ समाज भवन पर 11 फरवरी 2024 को प्रात 11 : 00 बजे आयोजित बैठक में संपन्न होगी.
पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर अध्यक्ष श्री राकेश जोशी, सचिव ललित पुरोहित एवं एवम पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर प्रबंध कार्यकारिणी ने पालीवाल समाजजनो से विनम्र अनुरोध किया है कि उक्त आयोजित बैठक में उपस्थित रहकर सहभागिता प्रदान करें.