इंदौर

लव यू जिंदगी कार्यक्रम के तहत डेढ़ सौ महिलाओं ने गुलाबी परिधान में भाग लिया

विनोद गोयल
लव यू जिंदगी कार्यक्रम के तहत डेढ़ सौ महिलाओं ने गुलाबी परिधान में भाग लिया
लव यू जिंदगी कार्यक्रम के तहत डेढ़ सौ महिलाओं ने गुलाबी परिधान में भाग लिया

इंदौर : (विनोद गोयल...) महिला प्रकोष्ठ, अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति के लव यू जिंदगी कार्यक्रम के तहत आज दोपहर राजीव गांधा चौराहा स्थित होटल सोलारिस पर आयोजित ओरिएंटेशन सिरेमनी में लगभग डेढ़ सौ महिलाओं ने गुलाबी परिधान में सज-धजकर उत्साह के साथ भाग लिया और अपना परिचय अनूठे अंदाज में दिया.

किसी ने कविता की पंक्तियों से तो किसी ने गजल और शायरी और किसी ने चुटकुले एवं पुराने फिल्मी गीतों के मुखड़े सुनाकर अपना परिचय दिया. प्रकोष्ठ की अध्यक्ष प्रतिभा मित्तल ने सभी नई सखियों का स्वागत करते हुए बताया कि शहर के सभी क्षेत्रों की महिलाएं लव यू जिदंगी से जुड़ी हैं और इनमें कुछ डाक्टर्स, ब्यूटिशियन, प्रोफेशनल्स और उद्यमी तथा कारोबारी महिलाएं भी शामिल हैं. इस दौरान श्रेष्ठ परिचय देने वाली सखी को पुरस्कृत भी किया गया. लकी ड्रा और तम्बोला के बाद सबने डांस और गीतों का आनंद भी लिया. नन्हीं परी ने सबको आकर्षक पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया. नई सखियों ने लव यू जिंदगी से जुड़कर प्रकोष्ठ के भावी कार्यक्रमों में रचनात्मकता के साथ शामिल होने का संकल्प व्यक्त किया.

लव यू जिंदगी कार्यक्रम के तहत डेढ़ सौ महिलाओं ने गुलाबी परिधान में भाग लिया

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News