इंदौर

मप्रपक्षेविविकं के प्रबंध निदेशक श्री तोमर ने बड़वानी में ली बैठक

Paliwalwani
मप्रपक्षेविविकं के प्रबंध निदेशक श्री तोमर ने बड़वानी में ली बैठक
मप्रपक्षेविविकं के प्रबंध निदेशक श्री तोमर ने बड़वानी में ली बैठक

इंदौर : मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने बुधवार को बड़वानी में जिलों के चुनिंदा बिजली अधिकारियों की बैठक ली। श्री तोमर ने ऊर्जा विभाग और कंपनी की प्राथमिकताओं पर शत-प्रतिशत खरा उतरने को कहा।

उन्होंने उपभोक्ता सेवा, लाइन लास में कमी, रबी सीजन की तैयारी, पेपरलैस बिल, सीएम हेल्प लाइन पर आई शिकायतों के अच्छी तरीके से निराकरण करने, बकाया बिलों की दैनिक लक्ष्य लेकर वसूली करने, ट्रांसफार्मर के फेल रेट में कमी लाने, फीडरों की ट्रिपिंग का स्तर घटाने आदि के विशेष रूप से निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य अभियंता इंदौर श्री पुनीत दुबे, बड़वानी के अधीक्षण यंत्री श्री एसके सूर्यवंशी आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News