इंदौर
Jain wani : जैनेश्वरी दीक्षा समारोह : जिस घड़ी का इंतजार था वो घड़ी आ गई
Jain wani
राजेश जैन दद्दू
इंदौर.
युग शिरोमणी राष्ट्रीय संत आचार्य भगवन 108 श्री विद्यासागर जी महा मुनिराज के 53 वें आचार्य पदारोहण दिवस को यादगार बनाने के लिए दर्शनोदय अतिशय तीर्थ क्षेत्र थूबोन जी में विराजित बडे बाबा 1008 श्री आदिनाथ भगवान के चरण सानिध्य मे एवं तीर्थ उद्धारक, तीर्थ चक्रवर्ती, राष्ट्र संत मुनिपुंगव निर्यापक श्रमण 108 श्री सुधासागर जी महामुनिराज की चरण सन्निधी सानिध्य मे अपने हस्तकमलो से भव्य जनेश्वरी दीक्षांए होने जा रही है।
जैनेश्वरी दीक्षा समारोह
धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने कहा कि तीनो लोको के देवता थूवोन जी की धरा पर उतरने के लिए हो रहे वेताव,,,अवसर हे पूज्य गुरुदेव के कर कमलो से अपने शिष्यो को भव्य जैनेश्वरी दीक्षाए प्रदान की जायेगी। सम्पूर्ण देश और दुनिया के भक्तो को इस दिन का हे बेसब्री से इंतज़ार था दिनाँक रविवार 23 नवम्बर 2025 अतिशय क्षेत्र थोवनजी में।





