इंदौर

जैन सोशल ग्रुप : पर्युषण महापर्व हर दिन डायलिसिस हेतु जेएसजी द्वारा 11 डायलिसिस का शुभारंभ

paliwalwani.com
जैन सोशल ग्रुप  : पर्युषण महापर्व हर दिन डायलिसिस हेतु जेएसजी द्वारा 11 डायलिसिस का शुभारंभ
जैन सोशल ग्रुप : पर्युषण महापर्व हर दिन डायलिसिस हेतु जेएसजी द्वारा 11 डायलिसिस का शुभारंभ

इंदौर. जैन सोशल ग्रुप (जेएसजी) इंदौर मेन परिवार द्वारा, 19 दिनी पर्युषण महापर्व पर प्रति दिवस 11 डायलिसिस का शुभारंभ आज किया. इस हेतु ग्रुप परिवार की तरफ से रु 75000/की राशि प्रदान की गई. इस कार्यकम की अध्यक्षता संस्थापक अध्यक्ष श्री अजीत लालवानी ने और मुख्य अतिथि रीजन सचिव श्री निलेश वेद थे. इस मौके पर महावीर डायलिसिस केंद्र की तरफ से श्री रमेश भंडारी और श्री गांधी मौजूद. ग्रुप परिवार की तरफ से श्री हेमेंद्र पुष्पा बोकाडिया, प्रदीप चौधरी, सतीश पावेचा, अनिल भोजे, ममता वेद, सुरेश वेणु गंगवाल, हुकुम जी, अजीत हेमलता अजमेरा एवं शैलेश वैद जैन मौजूद रहे. 

यह भी पढ़े : MP में 34 आईपीएस अफसरों का तबादला, 10 जिलों के एसपी बदले

बता दे : महावीर डायलिसिस सेंटर में कुल 20 मशीनें हैं और हर दिन हर मशीन पर दो डायलिसिस हो पाते हैं. प्रत्येक डायलिसिस का खर्चा करीब हजार रुपए आता है, पर संस्था द्वारा प्रत्येक के ₹ 300 लिए जाते हैं. एवं बाकी की राशि दानदाताओं द्वारा एकत्रित हो जाती हैं. इस सराहनीय कार्य की प्रशांसा इंदौर शहर में सर्वत्र हो रही हैं.

यह भी पढ़े : शकुनियों से जिस दिन पल्ला झाड़ लेंगे, श्रीकृष्ण भी हमारे द्वार चले आएंगे : प्रवीण ऋषि म.सा.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News